सड़क पर रखकर सामान बेच रहे दुकानदारों के सामानों को किया गया जप्त
लगातार शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा
राहुल कुमार, किशनगंज
एक विशेष अभियान के तहत बिहार के पूरे जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत किशनगंज नगर परिषद के द्वारा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में किशनगंज शहर के इमली गोला चौक से लेकर से शहर के पश्चिम पाली होते हुए चूड़ीपट्टी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमणकारि पर नगर परिषद का जेसीबी चला। जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमणकारियों द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण कर बना लिए गए दुकानों को अतिक्रमण से मुक्त किया गया। साथ ही सड़क पर अतिक्रमण कर लगे दुकानदारों के सामानों को भी जप्त किया। इस दौरान दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई की दोबारा सड़क पर दुकान नही लगाए अन्यथा पकड़े गए तो सामानों को जप्त करते हुए फाइल के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर परिषद के द्वारा चलाया जाएगा जो भी लोग नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण कर दुकान बना लिए हैं उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।