10 अगस्त से खिलाई जाएगी एमडीए के तहत फाइलेरिया रोधी दवा

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि संझौली रोहतस

संझौली प्रखंड स्थित बीआरसी में मंगलवार की 10 अगस्त से फाईलेरिया उन्मूलन को लेकर शुरुआत की जा रही अभियान को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीईओ परवेज आलम ने की। इस बैठक में प्रखंड के बिभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने भाग लिया। बताया गया कि 17 दिन तक चलने वाला फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में सभी को दवा खिलाए। सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में दल बनाकर निशुल्क दवा खिलाई जाएगी। ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन घर-घर जाकर लोगों को फैमिली रजिस्टर के अनुसार दवा खिलाएंगे। बताया गया कि सर्वजन दवा सेवन के दौरान एल्बेंडाजोल व डीईसी की दवा सेवन को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करें। पीसीआई से एसएमसी ज्योति सुमन ने बताया कि 10 अगस्त से मास ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलेगा। जिसके तहत लोगो को फाइलेरिया रोधी दवा निशुल्क खिलाई जाएगी। इसके अलावा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पर जोर दिया गया। मौके पर बीपीएम रवि कुमार, प्रधानाध्यापक आस पूजन,मनोज कुमार गुप्ता,सुनील कुमार सहित दर्जनों मौजूद थे।