अनूपपुर जिला एवं एसईसीएल सोहागपुर एरिया अंतर्गत अमलाई देवहरा मुख्य सड़क मार्ग जो शहडोल सांसद के ग्रह क्षेत्र राजेंद्र ग्राम एवं पर्यटन तथा धार्मिक नगरी अमरकंटक पहुंच मार्ग भी है , उक्त सड़क मार्ग अमलाई एवं देव हरा के मध्य काफी संवेदनशील एवं खतरनाक साबित हो रहा है सड़क मार्ग के एक किनारे पर कोल माइंस द्वारा ओपन कास्ट माइंस के माध्यम से कोयला निकाला जा रहा है कोयला निकल जाने के कारण उक्त स्थान पर तालाब नुमा लगभग 150 फीट गहरी खाई निर्मित हो गई है, मुख्य मार्ग एवं चालू सड़क होने के कारण वाहनों का आना-जाना लगातार बना रहता है, सड़क से दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन सभी का आना-जाना लगातार बना रहता है उक्त सड़क मार्ग से स्कूल वाहन एवं कालरी कर्मचारी भी गुजरते हैं कालरी कर्मचारियों को रात्रि पाली होने से उक्त संवेदनशील मार्ग से ही मजबूरन गुजरना पड़ता है सड़क मार्ग के किनारे पर ना तो स्ट्रीट लाइट लगी हुई है जिससे वहां रात्रि में प्रकाश हो सके एवं न ही सड़क मार्ग पर जहां पर कोयला उत्खनन होने से गहरी खाई बन गई है जिसे ओपन कास्ट माइंस कहा जाता है के किनारे सड़क पर रेलिंग या दीवार बनाई गई है उक्त दोनों सुविधाओं के अभाव में कभी भी कोई अप्रिय घटना कारित हो सकती है जिसमें जान एवं माल दोनों का नुकसान हो सकता है उक्त सड़क मार्ग से कोल माइंस के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का भी आना-जाना बना रहता है लेकिन इन दोनों तबके के अधिकारियों द्वारा इस संवेदनशील एवं खतरनाक स्थान को देख कर भी अनदेखा किया जा रहा है यह बात समझ से परे है या फिर ऐसा समझ में आ रहा है कि ये जिम्मेदार मानो किसी अप्रिय एवं अनहोनी घटना की प्रतीक्षा कर रहे हैं।