बीती रात भी रात्रि भृमण पर निकले एपी पांडे को स्थानीय मिल चौराहे पर बेसहारा बुजुर्ग

स्योहारा। हर रोज़ की तरह बीती रात भी रात्रि भृमण पर निकले एपी पांडे को स्थानीय मिल चौराहे पर बेसहारा बुजुर्ग लावारिस अवस्था मे मिले तो एपी पांडे ने इंसानियत का सुबूत देते हुए तुरन्त उसकी सुध ली और रात को ही वो उस बुजुर्ग को रेन बसेरे में लेकर आए और उसको खाना खिलाकर उसको आराम कराया ,इसके बाद आज एपी पांडे ने उक्त बुजुर्ग को नगरपालिका की एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी भेजा,
इओ एपी पांडे ने बताया कि उक्त बुजुर्ग लावारिस अवस्था मे थे और दिमाग से कुछ कमज़ोर थे और इलाज के लिए उनको सीएसची भेजा गया है।
इओ एपी पाण्डे ने आगे कहा कि इस सर्द मौसम में आप सबको भी कोई बेसहारा मिले तो उसकी मदद ज़रूर करें और हमे भी उसकी सूचना दें ताकि नगरपालिका स्तर से उसकी मदद की जा सके।
इओ एपी पांडे की इस सराहनीय मदद की शहर के लोगो ने खूब तारीफ की है।