अररिया। समजा जागरण
बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र अररिया महाविद्यालय,अररिया
प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अररिया में नामांकन के लिए आवेदन 27 अप्रैल 2023 तक जमा होगा। आवेदन जमा होने के बाद नामांकन काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए आवेदन विहित प्रपत्र में निदेशक प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अररिया कॉलेज,अररिया को निबंधित या स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा अभ्यर्थी स्वयं प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अररिया कॉलेज के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसमें आवेदन सिर्फ पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्र-छात्राएं कर सकते हैं। इसमें छात्र-छात्राओं को बीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, पुलिस एव अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
छात्र-छात्राओं का चयन संबंधित विषय के वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा के उपरांत मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा/ आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मैट्रिक, इंटर, डिग्री के मार्क्ससीट की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं तीन रंगीन फोटो जमा करना होगा। प्रशिक्षण अवधि छह माह का होगा। प्रशिक्षण केंद्र पर 60-60 छात्र-छात्राओं का दो बैच संचालित होगा। उपलब्ध सीटों में पिछड़ा वर्ग 40 प्रतिशत एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए 60 प्रतिशत सीट अनुमान्य है।