कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो शमीम सिद्दीकी

जनपद बिजनौर

बिजनौर। कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन आन एग्रीकल्चरल मैकनाइजेशन योजना एवं प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैंकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेसिड्यू योजना अंतर्गत दिनाक 16 जनवरी 25 को अपरान्ह 3:00 बजे से ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ हो रही है। यह बुकिंग दिनांक 31 जनवरी 25 रात्रि 12:00 बजे तक की जानी है।

गिरीश चन्द्र उप कृषि निदेशक बिजनौर ने बताया कि योजना के अंतर्गत सुपर सीडर, बेलर, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कंबाइंडर, फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर (ग्रामीण उ‌द्यमी), हैरो, रोटावेटर कल्टीवेटर, एक्स्ट्रा रीपर, कंबाइन मशीन, ड्रोन के अलावा अन्य कषि यंत्रों के लिए कृषक भई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विकास खंडवार विभिन्न कृषि यंत्र में एक से अधिक आवेदन की दशा में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में ई. लाटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा। ई लाटरी के माध्यम से चयनित कृषकों को यंत्र क्रय करके यू.पी. यंत्रा पोर्टल पर अपलोड करवाना होगा। रुपए 10,000 मूल्य से अधिक के कृषि यंत्रों में यंत्र के मूल्य की धनराशि का कम से कम 50% आवेदक को अपने रक्त समूह के बैंक खाते से डीलर के बैंक खाते बिल की तारीख से पहले स्थानांतरित करानी होगी तथा इसका स्पष्ट, पठनीय साक्ष्य उपलब्ध कराना होगा। किसान भाइयों से अनुरोध है कि वे अनुदान पर कृषि यंत्रों का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। सत्यापन पश्चात कृषकों को अनुदान का भुगतान डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में किया जाएगा। कृषि यंत्रों का क्रय प्रदेश के अंतर्गत विक्रेताओं से किया जाएगा। प्रदेश से बाहर के कृषि यंत्र विक्रेताओं से क्रय किए गए यंत्रों पर अनुदान देए नहीं होगा। लाभार्थी कृषकों को मूल बिल के साथ बुकिंग स्लिप, ई वे बिल, फर्द, आधार, नोटरी से निर्गत शपथ पत्र, बैंक पासबुक की स्पष्ट पठनीय प्रति सत्यापन अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी। साथ ही अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को जाति प्रमाण पत्र भी देना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply