बभनी सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति जल्द हो

  • नागरिकों ने डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को भेजा पत्र

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। समाज जागरण

बभनी/ सोनभद्र। आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को तत्काल नियुक्ति का मुद्दा उठाया है। इस संबंध में नागरिकों ने डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को पत्र भेजकर मांग की है कि बभनी सीएचसी को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जनरल फिजिशियन, शल्य चिकित्सा व स्त्री रोग विशेषज्ञ व पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति की जाए और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में लाया गया कि बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित इलाज हेतु आवश्यक संसाधनों के अभाव में मजबूरन बहुतायत मरीजों को जिला अस्पताल अथवा अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है । जिला अस्पताल की यहां से तकरीबन डेढ़ सौ किमी दूर है। महिलाओं के प्रसव जैसे मामलों में जटिल स्थिति पैदा होने पर इतनी दूर ले जाना संभव नहीं है। इससे सुरक्षित प्रसव के अभाव में महिलाओं की मृत्यु तक हो जाती हैं। ऐसे में नागरिकों की इन बेहद जरूरी सवालों को हल करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।
गौरतलब है कि सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक जनरल फिजिशियन, शल्य चिकित्सा, बाल रोग और स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की अनिवार्य रूप से नियुक्ति का प्रावधान है। सरकार का यह भी शासनादेश है कि सोनभद्र जैसे महत्वकांक्षी अति पिछड़े जनपदों में एक भी सरकारी पद खाली न रहें। बावजूद इसके बभनी समेत जनपद के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के बहुतायत पद रिक्त हैं। खासकर किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। इसी तरह पैरामेडिकल स्टाफ के पद भी खाली हैं।
पत्र में हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख लोगों में एआईपीएफ जिला सचिव इंद्रदेव खरवार, बीडीसी सदस्य गंगोत्री देवी, युवा मंच के श्याम ज्ञान, ललिता देवी रौनियार, राम जीत खरवार, देव कुमार खरवार, गोपाल दास जायसवाल, अयोध्या प्रसाद रौनियार, नंद कुमार जायसवाल, संजय कुमार जायसवाल, दीपक सिंह, जगदीश प्रसाद, हीरालाल खरवार, राम कुमार जायसवाल, आदित्य, प्रताप सिंह, धर्म सिंह, अजय कुमार, प्रदीप, अरविंद, वीरेन्द्र, मानिक चंद, कमलेश, विकास, विनोद, जुगेश कुमार, शुभम जायसवाल, रितेश जायसवाल, राम लखन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply