मनरेगा सप्ताह के तहत योजनाओं की स्वीकृति

मनरेगा योजना से जुड़कर योजना का लाभ ले ग्रामीण राज मोहन वर्मा।

पलायन कर रहे है मजदूरों को मनरेगा से जोड़े ओर पलायन रोके मदन यादव

राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़।प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा सप्ताह मनाया जा रहा हैं।ग्राम पंचायत बेड़ाहरियारा में मनरेगा सप्ताह के तहत ग्रामीणों के द्वारा नई योजना एवं कार्य की कार्य की मांग की गई थी।जिसपर त्वरित करवाई करते हुए बीपीओ राज मोहन वर्मा जेई अशोक कुमार और रोजगार सेवक मदन यादव के द्वारा योजना स्थल की जांच और योजना का लेआउट करते हुए बिरसा सिंचाई कूप निर्माण की स्वीकृत दी गई।योजना स्वीकृति से आस पास के लोगों को भी रोजगार मिला।जिससे ग्रामीणों में खुशी देखी गई। उपस्थित ग्रामीणों के बीच मनरेगा योजना संबंधित कार्यों की जानकारी दी गई।मौके पर राजमोहन वर्मा, अशोक कुमार,मदन यादव,हरि पंडित,मनोज पंडित,समेत लाभुक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply