पटना में हथियारबंद अपराधियो ने घरवालों को बंधक बनाकर किया लूटपाट

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के बेउर थाना अंतर्गत विष्णुपुर पकड़ी गांव में मंगलवार की रात छह हथियारबंद अपराधियों ने एक घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाते हुए लूटपाट की। इस घटना ने न केवल स्थानीय निवासियों में दहशत फैला दी, बल्कि इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार यह वारदात विष्णुपुर पकड़ी निवासी अमन प्रकाश के घर पर हुई। अमन एक एग्जामिनेशन सेंटर में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि घटना रात के समय हुई जब पूरा परिवार गहरी नींद में था। आधा दर्जन अपराधी घर के पीछे बांस के सहारे चढ़कर घर में दाखिल हुए। घर में घुसते ही अपराधियों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया। उन्होंने हथियार के बल पर परिवार को धमकाया और सोने-चांदी के जेवरात तथा 5 हजार रुपये नगद लूट लिए। अमन ने बताया कि उनकी मां और बेटे के सिर पर पिस्तौल तानकर अपराधियों ने सभी को चुप रहने की धमकी दी। अपराधियों ने घर में घुसते ही सबसे पहले परिवार को डराने के लिए हथियार दिखाए और कहा कि शोर मचाने पर जान से मार देंगे। अपराधियो ने घर के गोदरेज और अलमारी को तोड़कर कीमती सामान निकाले। घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य असहाय होकर इस घटना को देखते रहे। घटना की सूचना मिलते ही बेउर थाना पुलिस सुबह मौके पर पहुंची। पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम के साथ घटना स्थल का मुआयना किया। वही फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी (डीएसपी) सुशील कुमार ने बताया कि अपराधियों की संख्या लगभग छह थी। पुलिस ने अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस ने डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने पहले से रेकी कर रखी थी और उन्हें घर की स्थिति की पूरी जानकारी थी।