आर्य समाज के द्वारा महेश परासी गांव में कार्यक्रम आयोजित, जरूरतमंद लोगों के बिच किया गया कंबल वितरण।

समाज जागरण, सुखेन्द्र कुमार संवाददाता ,गोह प्रखंड

औरंगाबाद (बिहार) 3 जनवरी 2023:- आर्य समाज के द्वारा
गोह प्रखंड के महेश परासी गांव में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित की गई. यह कार्यक्रम आचार्य उमेश मानव कल्याण खैराती न्यास की स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण व हवन के साथ किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को जागरूक करना व जरूरतमंद लोगों को मदद करना. वक्ताओं ने कहा कि समाज में जागरूकता की कमी है जिस दिन जागरूकता हो जाएगी उसी दिन गरीबी दूर हो जाएगी.

कार्यक्रम में विभिन्न गांव से आए दर्जनों जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया. साथ ही शिक्षा पर बल दिया गया. मौके पर डीएवी के प्रबंधक जगत मोहन , संतन कुमार, पूर्व प्राचार्य गौरीशंकर यादव , आचार्य रमेश प्रधान, धर्मचार्य, विष्णु पद शास्त्री, आचार्य शैलेश शास्त्री, आचार्य मोहन, सत्योंम शास्त्री, स्वागकर्ता जीप प्रतिनिधि श्याम सुंदर , भुरकुंडा मुखिया प्रतिनिधि कर्ण आर्य, जयशंकर प्रसाद, डॉ योगेंद्र सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थें।