चतरा झारखंड: आदर्श गांव मे बदहाल सड़क की समस्या से परेशान ग्रामीण



दैनिक समाज जागरण निशांत तिवारी प्रखंड संवाददाता हंटरगंज

चतरा (झारखंड) 10 मई 2023 हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा पंचायत के पचमो गांव मे ग्रामीण लगातार खराब सड़क की समस्या से जूझ रहे है यहा उपस्थित ग्रामीण दिलीप यादव ,सनोज यादव ,श्री यादव,धनंजय यादव का कहना है की सड़क की समस्या उनके लिए अविशाप बनी हुई है इसके चलते आये दिन ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है गांव की सड़को मे चार पहिया वाहन का आना संभव नही है जिसके चलते कभी कोई बीमार पड़ जाये तो उन्हे जैसे तैसे नजदीक के पक्की सड़क पे पहुँचाना पड़ता है। इस गांव मे करीब 200 घरों के लिए आवागमन की मुख्य सड़क है जिसकी स्थिति बदतर है। ग्रामीणों से बात करने पे पता चला की सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी कई बार इस समस्या को ले के यहा मापी के लिए आ चुके है पर हर बार ग्रामीणों को झूठा दिलासा ही हाथ लगी है ।बताते चले की 2017 मे इस गांव को आदर्श गांव घोषित किया गया था जिससे लोगो को ऐसा लगा था की अब शायद इस गांव का भला होगा पर यहा मुलभुत सुविधाओं की कमी देखी जा रही है जो सम्बन्धित विभाग के लिए शर्मनाक है। ऐसी मुलभुत समस्याओ को देख के विकास की गति का पता चल रहा है जो बहुत धीमी है। ग्रामीणों की मांग है की सम्बन्धित विभाग इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द इस बड़ी समस्या जिससे ग्रामीण लगातार जूझ रहे है उससे निजात दिलाया जाये ।