अशोक चव्हाण ने बीजेपी में शामिल होते ही कह दी ऐसी बात, देवेंद्र फडणवीस भी हो गए हैरान

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. अब वो बीजेपी के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे. महाराष्ट्र बीजेपी के मुख्यालय में मंगलवार दोपहर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई बीजेपी प्रमुख आशीष शेलार और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने 66 वर्षीय चव्हाण का बीजेपी में गर्मजोशी से स्वागत किया.

इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में 66 वर्षीय चव्हाण की जुबान फिसल गई, जिसके बाद देवेंद्र फडवणीस को उन्हें टोकना पड़ गया. दरअसल बीजेपी में शामिल होते समय अशोक चव्हाण ने मुंबई कांग्रेस प्रमुख को धन्यवाद दे दिया. हालांकि फडणवीस के सचेत करने पर उन्होंने तुरंत ही खुद को सुधार लिया.

अशोक चव्हाण ने फिर सफाई देते हुए कहा, ‘अभी-अभी बदलाव हुआ है, इसलिए मुंह से यह निकल गया…’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘आज मेरी यह नई शुरआत है, मोदी जी की प्रेरणा के साथ काम करना है.. इसलिए आज में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं.’

वहीं कांग्रेस से नाता तोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर चव्हाण सीधा जवाब देने से बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा, ‘मैं किसी पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.. आज एक अच्छा दिन है. मैंने कुछ मांगा नहीं है, जो भी पार्टी का आदेश होगा, वह मैं ईमानदारी से करूंगा