तिनसुकिया में असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक

असम पुलिस बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाये हुये है-असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह

किसी को भी अवैध रूप से प्रवेश करने नही दिया जायेगा-असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह

समाज जागरण गोरखनाथ गुप्ता तिनसुकिया,8 अगस्त-असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने आज तिनसुकिया में उपस्थित हुये।जहां उन्होंने आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर सुरक्षा बलों के साथ सुरक्षा व्यवस्था संबंधित एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में असम पुलिस,केंद्रीय सुरक्षा बल,भारतीय सेवा के अधिकारी उपस्थित थे।इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को ओर अधिक पुख्ता किये जाने के संदर्भ में चर्चा की गई।इस बैठक के बाद मीडिया के सामने आये असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने अपने बयान में कहा कि जोरहाट,शिवसागर और चराईदेव में पुलिस,सीआरपीएफ और भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के पश्चात आज तिनसुकिया में भी आगामी 15 अगस्त सुरक्षा व्यवस्था की तैयारीयो लेकर एक समीक्षा बैठक की गई।उन्होंने इस दौरान अल्फा स्वाधीन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये बताया कि असम- अरुणाचल सीमा पर अल्फा स्वाधीन का एक दल है।

अल्फा स्वाधीन का वह दल असम में प्रवेश कर कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके इसको लेकर सभी सुरक्षा बालों को सक्षम और सक्रिय कर दिया गया है।उन्होंने कहा की असम अब शांति के पथ पर है इसलिए अल्फा स्वाधीन इस शांति को नष्ट करने की कोशिश न करे।अगर उन्हें कुछ कहना है तो वह सरकार से बातचीत करें और आलोचना करें,निर्दोष लोगों की जान लेना है किसी भी हाल में उचित नहीं है। उन्हें आगे कहा कि हम पूरी तरह से सक्षम है और हमारे तरफ से जो भी कदम उठाने चाहिए उसे हम उठा रहे है।अगर अल्फा स्वाधीन किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देने का प्रयास करता है तो असम पुलिस सक्रिय रूप से एंटी-अल्फा ऑपरेशन शुरू करेगी।


वही उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति को लेकर कहा कि असम पुलिस बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाये हुये है।असम के सभी एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीय बैठक की गई।वही बीएसएफ के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक की गई,जिसमे भारत सरकार के गृह सचिव भी शामिल हुए थे।इसके अलावे अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग से भी इस संदर्भ में बातचीत की गई है।असम का चार जिला बांग्लादेश के सीमा से लगता है, इसलिए बीएसएफ को पूरी तरह से सक्रिय कर सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और असम पुलिस के जवान भी सेकंड डिफेंस लाइन के हिसाब से तैनात है।


उन्होंने कहा कि साफ निर्देश दिया गया है की किसी भी हाल में असम में अवैध रूप से किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जाये।वही जो लोग वैध पासपोर्ट के माध्यम से बांग्लादेश में अध्ययन करने या फिर व्यवसाय करने गए हैं उनको लेकर निर्देश दिया गया है कि उन्हें आने दिया जाए।इनके अलावा बाकी हम किसी को भी प्रवेश नहीं करने देंगे अगर कोई अवैध रूप से प्रवेश करता है तो उसको ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।