तिनसुकिया में असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक

असम पुलिस बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाये हुये है-असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह

किसी को भी अवैध रूप से प्रवेश करने नही दिया जायेगा-असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह

समाज जागरण गोरखनाथ गुप्ता तिनसुकिया,8 अगस्त-असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने आज तिनसुकिया में उपस्थित हुये।जहां उन्होंने आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर सुरक्षा बलों के साथ सुरक्षा व्यवस्था संबंधित एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में असम पुलिस,केंद्रीय सुरक्षा बल,भारतीय सेवा के अधिकारी उपस्थित थे।इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को ओर अधिक पुख्ता किये जाने के संदर्भ में चर्चा की गई।इस बैठक के बाद मीडिया के सामने आये असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने अपने बयान में कहा कि जोरहाट,शिवसागर और चराईदेव में पुलिस,सीआरपीएफ और भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के पश्चात आज तिनसुकिया में भी आगामी 15 अगस्त सुरक्षा व्यवस्था की तैयारीयो लेकर एक समीक्षा बैठक की गई।उन्होंने इस दौरान अल्फा स्वाधीन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये बताया कि असम- अरुणाचल सीमा पर अल्फा स्वाधीन का एक दल है।

अल्फा स्वाधीन का वह दल असम में प्रवेश कर कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके इसको लेकर सभी सुरक्षा बालों को सक्षम और सक्रिय कर दिया गया है।उन्होंने कहा की असम अब शांति के पथ पर है इसलिए अल्फा स्वाधीन इस शांति को नष्ट करने की कोशिश न करे।अगर उन्हें कुछ कहना है तो वह सरकार से बातचीत करें और आलोचना करें,निर्दोष लोगों की जान लेना है किसी भी हाल में उचित नहीं है। उन्हें आगे कहा कि हम पूरी तरह से सक्षम है और हमारे तरफ से जो भी कदम उठाने चाहिए उसे हम उठा रहे है।अगर अल्फा स्वाधीन किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देने का प्रयास करता है तो असम पुलिस सक्रिय रूप से एंटी-अल्फा ऑपरेशन शुरू करेगी।


वही उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति को लेकर कहा कि असम पुलिस बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाये हुये है।असम के सभी एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीय बैठक की गई।वही बीएसएफ के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक की गई,जिसमे भारत सरकार के गृह सचिव भी शामिल हुए थे।इसके अलावे अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग से भी इस संदर्भ में बातचीत की गई है।असम का चार जिला बांग्लादेश के सीमा से लगता है, इसलिए बीएसएफ को पूरी तरह से सक्रिय कर सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और असम पुलिस के जवान भी सेकंड डिफेंस लाइन के हिसाब से तैनात है।


उन्होंने कहा कि साफ निर्देश दिया गया है की किसी भी हाल में असम में अवैध रूप से किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जाये।वही जो लोग वैध पासपोर्ट के माध्यम से बांग्लादेश में अध्ययन करने या फिर व्यवसाय करने गए हैं उनको लेकर निर्देश दिया गया है कि उन्हें आने दिया जाए।इनके अलावा बाकी हम किसी को भी प्रवेश नहीं करने देंगे अगर कोई अवैध रूप से प्रवेश करता है तो उसको ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यावरणविद ने पर्यावरण धर्म के तहत पौधा रोपण कर कहा
    समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर पर्यावरण धर्म के विधान से जुड़कर देश को विश्व पर्यटक के शिखर तक पहुंचाने में सबका सहयोग जरूरी: डॉ कौशल नावा बाजार/ पलामू /झारखंड नावा बाजार  प्रखंड के ताली चेड़ी माई धाम परिसर  में शुक्रवार को विश्व पर्यटक दिवस पर विश्वव्यापी  पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह…
  • छतरपुर में श्री श्री ठाकुर सत्संग केंद्र का निर्माण कार्य शुरू*
    समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार छत्तरपुर पलामू जिले के छतरपुर में करीब पच्चीस वर्षों से संचालित श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का सत्संग केंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया गया । जानकारी देते हुए सह प्रति ऋत्विक सह संचालक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया की “छतरपुर स्थित सोनार मुहल्ला में सैकड़ों गुरूभाई – बहनों…
  • सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2024 में प्रस्तुत किया क्रिएटिव कलेक्शन
    27 सितंबर 2024, नोएडा: सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट, जो एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय, मुंबई से संबद्ध और एआईसीटीई द्वारा बी. डिजाइन पाठ्यक्रमों के लिए अनुमोदित है, ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2024 के दूसरे संस्करण में भाग लिया और अपने क्रिएटिव डिजाइन कलेक्शन प्रस्तुत किए। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित इस शो…
  • पोषण माह में शिशुओं के लिए आवश्यक पोषण संबंधी जानकारी दी गई
    फुलचांद पारित, समाज जागरण, संवाददाता चांडिल : टाटा स्टील फाउंडेशन की मानसी प्लस प्रोजेक्ट और महिला बाल विकास परियोजना की समन्वय से चांडिल प्रखंड सभागार में पोषण माह व अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चांडिल के प्रखंड विकास पदाधिकारी व विशिष्ट अतिथि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती विभा सिन्हा, पयवेक्षका…
  • पौधरोपण कर मण्डल अध्यक्ष की मनाई पुण्यतिथि
    समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । उद्योग व्यापार मंडल फूलपुर के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रकाशचंद्र गुप्त की प्रथम पुण्यतिथि पर व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा गांव में किसानों द्वारा पौधरोपण किया गया। लोगो को पौधरोपण के महत्व के बारे में लोगो को बताया गया। इस दौरान राजकुमार गुप्ता राजू, दुर्गावती पटेल,संतलाल, होसिला, सुबेलाल, पन्नालाल, भोलेनाथ…