असम पुलिस बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाये हुये है-असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह
किसी को भी अवैध रूप से प्रवेश करने नही दिया जायेगा-असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह
समाज जागरण गोरखनाथ गुप्ता तिनसुकिया,8 अगस्त-असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने आज तिनसुकिया में उपस्थित हुये।जहां उन्होंने आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर सुरक्षा बलों के साथ सुरक्षा व्यवस्था संबंधित एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में असम पुलिस,केंद्रीय सुरक्षा बल,भारतीय सेवा के अधिकारी उपस्थित थे।इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को ओर अधिक पुख्ता किये जाने के संदर्भ में चर्चा की गई।इस बैठक के बाद मीडिया के सामने आये असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने अपने बयान में कहा कि जोरहाट,शिवसागर और चराईदेव में पुलिस,सीआरपीएफ और भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के पश्चात आज तिनसुकिया में भी आगामी 15 अगस्त सुरक्षा व्यवस्था की तैयारीयो लेकर एक समीक्षा बैठक की गई।उन्होंने इस दौरान अल्फा स्वाधीन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये बताया कि असम- अरुणाचल सीमा पर अल्फा स्वाधीन का एक दल है।
अल्फा स्वाधीन का वह दल असम में प्रवेश कर कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके इसको लेकर सभी सुरक्षा बालों को सक्षम और सक्रिय कर दिया गया है।उन्होंने कहा की असम अब शांति के पथ पर है इसलिए अल्फा स्वाधीन इस शांति को नष्ट करने की कोशिश न करे।अगर उन्हें कुछ कहना है तो वह सरकार से बातचीत करें और आलोचना करें,निर्दोष लोगों की जान लेना है किसी भी हाल में उचित नहीं है। उन्हें आगे कहा कि हम पूरी तरह से सक्षम है और हमारे तरफ से जो भी कदम उठाने चाहिए उसे हम उठा रहे है।अगर अल्फा स्वाधीन किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देने का प्रयास करता है तो असम पुलिस सक्रिय रूप से एंटी-अल्फा ऑपरेशन शुरू करेगी।
वही उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति को लेकर कहा कि असम पुलिस बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाये हुये है।असम के सभी एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीय बैठक की गई।वही बीएसएफ के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक की गई,जिसमे भारत सरकार के गृह सचिव भी शामिल हुए थे।इसके अलावे अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग से भी इस संदर्भ में बातचीत की गई है।असम का चार जिला बांग्लादेश के सीमा से लगता है, इसलिए बीएसएफ को पूरी तरह से सक्रिय कर सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और असम पुलिस के जवान भी सेकंड डिफेंस लाइन के हिसाब से तैनात है।
उन्होंने कहा कि साफ निर्देश दिया गया है की किसी भी हाल में असम में अवैध रूप से किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जाये।वही जो लोग वैध पासपोर्ट के माध्यम से बांग्लादेश में अध्ययन करने या फिर व्यवसाय करने गए हैं उनको लेकर निर्देश दिया गया है कि उन्हें आने दिया जाए।इनके अलावा बाकी हम किसी को भी प्रवेश नहीं करने देंगे अगर कोई अवैध रूप से प्रवेश करता है तो उसको ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया पशुपालकों को जागरुक, 1962 के बारे मे दी गई जानकारीसमाज जागरण डेस्क सीतामढ़ी ।। सीतामढ़ी के खड़का पंचायत स्थित ग्राम हरिनगर मे पशु चिकित्सा वाहन के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी गई। भारत सरकार के पशुपालन मंत्रालय के द्वारा विशेष मोबाइल वैन एवं डायल 1962 के बारे मे विशेष जानकारी दी गई। हृरिनगर के वार्ड संख्या तीन के पशुपालक अवधेश ठाकुर एवं शिवचन्द्र झा…
- एम एच एम कॉलेज सोनबरसा राज में संविधान के मैथिली अनुवाद में योगदान के लिए डॉ. सतीश कुमार दास का सम्मानसोनबरसा राज । महराजा हरिबल्लभ मेमोरियल कॉलेज, सोनबरसा राज में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य डॉ. उपेंद्र पंडित ने डॉ. सतीश कुमार दास को भारतीय संविधान के मैथिली अनुवाद में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। डॉ. सतीश कुमार दास, जो कि अंग्रेजी विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं, ने इस…
- आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने एम्स भोपाल को किया सम्मानित .दैनिक समाज जागरणभोपाल।एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में, संस्थान को अपनी उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा सम्मानित किया गया है। आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत एनएचए ने देशभर में 100 मॉडल स्वास्थ्य संस्थानों की पहचान की है, जिसमें एम्स भोपाल को शीर्ष तीन स्वास्थ्य…
- जंसा थानाध्यक्ष के वाहन से टकराया बाइक सवार,हुआ घायलसमाज जागरण रंजीतरामेश्वर (वाराणसी)आज थाना अध्यक्ष जंसा दुर्गा सिंह अपने सरकारी वाहन से क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे इसी दौरान रामेश्वर की तरफ से जंसा की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे बरेमा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि बरेमा गांव के ही रहने वाला राजकुमार अपने बाइक से घर की ओर…
- अन्नपूर्णा मंदिर का कुंभाभिषेक, तैयारी शुरूसमाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी।अन्नपूर्णा मंदिर में कुंभाभिषेक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर में लगे केमिकल पेंट को हटाया जाएगा। इसके लिए 13 लाख की मशीन मंगाई गई है। वहीं गाय के गोबर से तैयार केमिकल फ्री पेंट भी लगाया जाएगा। 50 साल बाद इस साल फरवरी में कुंभाभिषेक किया जाएगा। 50 साल बाद…