असम पुलिस बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाये हुये है-असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह
किसी को भी अवैध रूप से प्रवेश करने नही दिया जायेगा-असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह
समाज जागरण गोरखनाथ गुप्ता तिनसुकिया,8 अगस्त-असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने आज तिनसुकिया में उपस्थित हुये।जहां उन्होंने आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर सुरक्षा बलों के साथ सुरक्षा व्यवस्था संबंधित एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में असम पुलिस,केंद्रीय सुरक्षा बल,भारतीय सेवा के अधिकारी उपस्थित थे।इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को ओर अधिक पुख्ता किये जाने के संदर्भ में चर्चा की गई।इस बैठक के बाद मीडिया के सामने आये असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने अपने बयान में कहा कि जोरहाट,शिवसागर और चराईदेव में पुलिस,सीआरपीएफ और भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के पश्चात आज तिनसुकिया में भी आगामी 15 अगस्त सुरक्षा व्यवस्था की तैयारीयो लेकर एक समीक्षा बैठक की गई।उन्होंने इस दौरान अल्फा स्वाधीन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये बताया कि असम- अरुणाचल सीमा पर अल्फा स्वाधीन का एक दल है।
अल्फा स्वाधीन का वह दल असम में प्रवेश कर कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके इसको लेकर सभी सुरक्षा बालों को सक्षम और सक्रिय कर दिया गया है।उन्होंने कहा की असम अब शांति के पथ पर है इसलिए अल्फा स्वाधीन इस शांति को नष्ट करने की कोशिश न करे।अगर उन्हें कुछ कहना है तो वह सरकार से बातचीत करें और आलोचना करें,निर्दोष लोगों की जान लेना है किसी भी हाल में उचित नहीं है। उन्हें आगे कहा कि हम पूरी तरह से सक्षम है और हमारे तरफ से जो भी कदम उठाने चाहिए उसे हम उठा रहे है।अगर अल्फा स्वाधीन किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देने का प्रयास करता है तो असम पुलिस सक्रिय रूप से एंटी-अल्फा ऑपरेशन शुरू करेगी।
वही उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति को लेकर कहा कि असम पुलिस बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाये हुये है।असम के सभी एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीय बैठक की गई।वही बीएसएफ के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक की गई,जिसमे भारत सरकार के गृह सचिव भी शामिल हुए थे।इसके अलावे अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग से भी इस संदर्भ में बातचीत की गई है।असम का चार जिला बांग्लादेश के सीमा से लगता है, इसलिए बीएसएफ को पूरी तरह से सक्रिय कर सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और असम पुलिस के जवान भी सेकंड डिफेंस लाइन के हिसाब से तैनात है।
उन्होंने कहा कि साफ निर्देश दिया गया है की किसी भी हाल में असम में अवैध रूप से किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जाये।वही जो लोग वैध पासपोर्ट के माध्यम से बांग्लादेश में अध्ययन करने या फिर व्यवसाय करने गए हैं उनको लेकर निर्देश दिया गया है कि उन्हें आने दिया जाए।इनके अलावा बाकी हम किसी को भी प्रवेश नहीं करने देंगे अगर कोई अवैध रूप से प्रवेश करता है तो उसको ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- तेज बारिस के साथ आई आंधी-तूफान ने मचाई तबाहीमस्टर कर्मचारियों द्वारा मरमत कार्य जारी सविलियन कर्मचारी रहें नदारद डोला के कई वार्ड मे गिरे पेड़ लोगों के घर हुये धरासाई – घर के छप्पर उड़े इंट्रो- नगर परिषद डोला के कई इलाकों में सोमवार की शाम बेमौसम बारिश के साथ आंधी-तूफान ने कई लोगों के घरों के छप्पर उड़ा दिए तो कहीं पेड़…
- प्रधान प्रतिनिधि के भाई पर लाठी डंडों से किया जानलेवा हमला, स्थिति गंभीर, मचा हड़कंपअनिल कुमार अग्रहरी/ दैनिक समाज जागरण हाथीनाला/ सोनभद्र। मंगलवार को डालापीपर प्रधान प्रतिनिधि अंतु राम चेरो ने बताया कि हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा गांव के निवासी सुदीश कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लुकमन को सोमवार की रात्रि को बालू साइड पर काम के वास्ते गया हुआ था और वापस भोजन करने लौटने…
- अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के दुर्गंध और प्रदूषण से त्रस्त स्थानीयों में आक्रोश, शहीद स्थल पर हुई रणनीतिक बैठकअनिल कुमार अग्रहरी/ दैनिक समाज जागरण डाला/ सोनभद्र।स्थानीय अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से फैल रही दुर्गंध और प्रदूषण को लेकर डाला क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोमवार को डाला स्थित ऐतिहासिक शहीद स्थल पर स्थानीय नागरिकों, जन प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह एकत्रित हुआ। इस बैठक में…
- मंत्री अनिल राजभर ने जल जीवन मिशन की 2 पेयजल परियोजनाओं का किया निरीक्षणसमाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी।।जनपद में जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ के अंतर्गत चल रही दो प्रमुख पेयजल योजनाओं मिल्कोपुर (विकास खण्ड चिरईगांव) एवं बलुवा (विकास खण्ड हरहुआ) का श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर द्वारा आज स्थलीय निरीक्षण किया गया। मंत्री जी ने दोनों स्थलों पर फीता काटकर योजना का उद्घाटन किया,…
- डीएम ने विद्युत विभाग में रिफॉर्म्स के दृष्टिगत किया उप केन्द्र नवादा का निरीक्षणआई एम खान/दैनिक समाज जागरण ब्यूरो बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय ने शासन स्तर से पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में किए जा रहे रिफॉर्म्स के दृष्टिगत मंगलवार को विद्युत उपकेन्द्र नवादा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों सेे कहा कि जनपद में विद्युत पर निर्भर तमाम जनोपयोगी सेवाओं व सुविधाओं को…