असम पुलिस बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाये हुये है-असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह
किसी को भी अवैध रूप से प्रवेश करने नही दिया जायेगा-असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह
समाज जागरण गोरखनाथ गुप्ता तिनसुकिया,8 अगस्त-असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने आज तिनसुकिया में उपस्थित हुये।जहां उन्होंने आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर सुरक्षा बलों के साथ सुरक्षा व्यवस्था संबंधित एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में असम पुलिस,केंद्रीय सुरक्षा बल,भारतीय सेवा के अधिकारी उपस्थित थे।इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को ओर अधिक पुख्ता किये जाने के संदर्भ में चर्चा की गई।इस बैठक के बाद मीडिया के सामने आये असम पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने अपने बयान में कहा कि जोरहाट,शिवसागर और चराईदेव में पुलिस,सीआरपीएफ और भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के पश्चात आज तिनसुकिया में भी आगामी 15 अगस्त सुरक्षा व्यवस्था की तैयारीयो लेकर एक समीक्षा बैठक की गई।उन्होंने इस दौरान अल्फा स्वाधीन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये बताया कि असम- अरुणाचल सीमा पर अल्फा स्वाधीन का एक दल है।
अल्फा स्वाधीन का वह दल असम में प्रवेश कर कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके इसको लेकर सभी सुरक्षा बालों को सक्षम और सक्रिय कर दिया गया है।उन्होंने कहा की असम अब शांति के पथ पर है इसलिए अल्फा स्वाधीन इस शांति को नष्ट करने की कोशिश न करे।अगर उन्हें कुछ कहना है तो वह सरकार से बातचीत करें और आलोचना करें,निर्दोष लोगों की जान लेना है किसी भी हाल में उचित नहीं है। उन्हें आगे कहा कि हम पूरी तरह से सक्षम है और हमारे तरफ से जो भी कदम उठाने चाहिए उसे हम उठा रहे है।अगर अल्फा स्वाधीन किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देने का प्रयास करता है तो असम पुलिस सक्रिय रूप से एंटी-अल्फा ऑपरेशन शुरू करेगी।
वही उन्होंने बांग्लादेश की स्थिति को लेकर कहा कि असम पुलिस बांग्लादेश के हालात पर नजर बनाये हुये है।असम के सभी एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीय बैठक की गई।वही बीएसएफ के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक की गई,जिसमे भारत सरकार के गृह सचिव भी शामिल हुए थे।इसके अलावे अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग से भी इस संदर्भ में बातचीत की गई है।असम का चार जिला बांग्लादेश के सीमा से लगता है, इसलिए बीएसएफ को पूरी तरह से सक्रिय कर सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और असम पुलिस के जवान भी सेकंड डिफेंस लाइन के हिसाब से तैनात है।
उन्होंने कहा कि साफ निर्देश दिया गया है की किसी भी हाल में असम में अवैध रूप से किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जाये।वही जो लोग वैध पासपोर्ट के माध्यम से बांग्लादेश में अध्ययन करने या फिर व्यवसाय करने गए हैं उनको लेकर निर्देश दिया गया है कि उन्हें आने दिया जाए।इनके अलावा बाकी हम किसी को भी प्रवेश नहीं करने देंगे अगर कोई अवैध रूप से प्रवेश करता है तो उसको ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- आर पी पब्लिक स्कूल में निःशुल्क बाल्य देखभाल परामर्श कार्यक्रम का आयोजन हुआदैनिक समाज जागरण ब्यूरो शमीम सिद्दीकी जनपद बिजनौर तेलीपाड़ा आर पी पब्लिक स्कूल न्यू कोटद्वार कालोनी तेलीपाड़ा में स्कूल परिसर मे एक निःशुल्क बाल्य देखभाल परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सत्र का नेतृत्व डॉ जॉली गुप्ता जैन एक प्रसिद्ध बाल विकास विशेषज्ञ द्वारा किया गया जिसमे लगभग 100 से अधिक बच्चों की मानसिक…
- मध्यप्रदेश के सभी गैर – अधिमान्य पत्रकारों को दिया जाए श्रद्धानिधि का लाभमुरैना महाधिवेशन में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने बुलंद की आवाज अनूपपुर / मध्यप्रदेश में गैर – अधिमान्य पत्रकारों की बड़ी संख्या है, जिन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से समाज के हितों को लेकर लंबा संघर्ष किया। 15 – 25 वर्ष या इससे भी अधिक समय तक समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों में अपना जीवन खपाने…
- हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ईदएक दूसरे से गले मिल दी मुबारक बाद राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण। विष्णुगढ़: प्रखंड में रमजान के पवित्र महीना पूरा होने के पश्चात ईद-उल- फितर का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा को हर्ष उल्लास के साथ ईदगाह में या मस्जिद में नमाज अदा की गई। उस दौरान देश में अमन…
- झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य चंदन प्रकाश सिन्हा ने ईद के मौके पर लोगों से मिलकर गले लगायासमाज जागरण दीपक सरकार छतरपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य चंदन प्रकाश सिन्हा ने ईद के मौके पर लोगों से मिलकर गले लगाया और बधाई दिया। मौके पर चंदन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि ईद आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्यौहार है। सभी धर्मावलंबियों को मिलकर इस त्योहार को मनाने एवं आपसी…
- चराई के कुटिया धाम परिसर में रामनवमी के अवसर पर चैता दुगोला का आयोजन,बैठक में हुई निर्णयसमाज जागरण दीपक सरकार पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड के चराई पंचायत अंतर्गत केरकी खुर्द में स्थित प्रसिद्ध कुटिया धाम परिसर में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चराई पंचायत, हुलसम पंचायत, मुरमदाग पंचायत और डाली पंचायत के उपस्थित ग्रामीणों ने सालों से रामनवमी के अवसर पर चले…