असम: महिला ने दिया एक साथ चार बच्चों को जन्म, चारो स्वस्थ्य।

असम करीमगंज संवाददाता सचिन्द्र शर्मा दैनिक समाज जागरण :
विधाता चाहे तो सब कुछ कर सकता है, उससे ऊपर कोई नहीं है, यह फिर सिद्ध हो गया अब मान लेना उचित है कि बच्चे अल्लाह का ही देन है। माकुन्दा अस्पताल के डॉक्टरों ने स्वाभाविक तौर पर इस पर हैरानी जताई। एक महिला ने एक साथ मे चार बच्चों को जन्म दिया है जिसमें तीन लड़के और एक लड़की है।

ये सभी फिलहाल अस्पताल के बेबी केयर यूनिट में स्वस्थ्य हैं। चार बच्चों के माता-पिता का घर खासिया पूंजी के दलग्राम, दक्षिण करीमगंज में है। पिता का नाम लास्टिं खासिया और मां का नाम जनिता खासिया है। उनकी एक और बेटी है। ज्ञात हुआ है कि गर्भवती महिला को 17 अप्रैल (सोमवार) को देर रात तीन बजे माकुन्दा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उसके गर्भ में चार बच्चों के होने का पता चला. नतीजतन 18 अप्रैल (मंगलवार)कि सुबह सात बजे सफल सर्जरी के बाद चार बच्चों का जन्म हुआ। इस संबंध में अस्पताल प्रभारी डॉ. चंदन ने बताया कि पहले माकुन्दा में एक ही समय में तीन बच्चों के जन्म का रिकॉर्ड था, लेकिन इस बार माकुन्दा में चार बच्चों ने जन्म लेकर नया रिकॉर्ड बना दिया. सोशल मीडिया पर अब नवजात बच्चों के तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सभी बच्चे स्वस्थ है।