मनोज कुमार, व्यूरो रोहतास दैनिक समाज जागरण
बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत बुधवार को रोहतास जिले के प्रखण्ड डिहरी स्थित पंचायत जमुहार के ग्राम जमुहार में कृषक राजीव कुमार सिंह के खेत में धान की फसल की क्रॉप कटिंग की गई। इस प्रक्रिया का नेतृत्व अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार, पटना के सहायक निदेशक सुनील कुमार सिंह ने किया।
क्रॉप कटिंग CCE Agri App के माध्यम से संपन्न हुई, जिसमें 10×5 मीटर के क्षेत्रफल में फसल की कटाई की गई और कुल 26 किलो 760 ग्राम हरा दाना प्राप्त हुआ। इससे अनुमानित उत्पादकता प्रति हेक्टेयर 53.520 क्विंटल निकाली गई। सुनील कुमार सिंह ने किसानों से अपील की कि वे अपनी धान की उपज को सरकारी धान क्रय केन्द्रों पर ही बेचें और पराली जलाने से बचें। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को पराली को नजदीकी आश्रय स्थलों में दान कर पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराना चाहिए। इस मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार एवं सत्येन्द्र प्रसाद, किसान सलाहकार, कृषक तथा ग्रामीण उपस्थित थे।