*अस्सी कार्ड धारको ने की थी वितरण मे धाँधली की शिकायत।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
बीडीओ हरहुआ राजेश बहादुर सिंह के निर्देश पर एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने शिवरामपुर मे राशन की दुकान के वितरण की जाँच की।
ज्ञातव्य हो कि चंद्रशेखर भारती उपसभापति बीपैक्स शिवरामपुर, चंद्रबली मौर्य डायरेक्टर,विज्ञान प्रसाद शर्मा,गुड्डू बीडीसी समेत लगभग अस्सी कार्ड धारको ने शिवरामपुर मे कोटे के वितरण की धांधली,घटतौली, और अंगूठा लगवा कर राशन न देने की शिकायत बीडीओ हरहुआ से की थी।
बीडीओ के निर्देश पर एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह पूर्व सूचना देकर बीपैक्स शिवरामपुर स्थित कोटे की दुकान पर पहुँचे।
जाँच के दौरान सैकड़ो कार्ड धारको की भीड़ जमा हो गयी।कोटेदार अभय सिंह भी मौके पर पहुंच गए।कोटेदार के सामने ही क्षुब्ध कार्ड धारको ने आरोप लगाए कि अंगूठा लगाने के बावजूद उन्हे मई और जून का राशन नही दिया गया।
इस संबंध मे कई कार्ड धारको से कोटेदार की नोक झोंक भी हुई।
मौके पर पचास से अधिक कार्ड धारको ने यह शिकायत की कि कोटेदार द्वारा उन्हे दो महीने से राशन नही दिया गया है। जबकि जुलाई माह का भी राशन वितरण करने के निर्देश शासन द्वारा प्राप्त हो चुके हैं।
सहायक विकास अधिकारी हरहुआ द्वारा कोटेदार को फटकार लगाने पर उसके द्वारा अपनी गलती मानते हुए कल से अवशेष कार्ड धारको को राशन वितरण का आश्वासन दिया गया।
मौके पर उपस्थित आक्रोशित भीड़ को एडीओ ने आश्वस्त किया कि दोषी कोटेदार के विरूद्ध कार्यवाई हेतु उच्चाधिकारियो को लिखा जाएगा और नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
जाँच के दौरान प्रधान प्रतिनिधि विपिन कुमार,बीडीसी अशोक गुड्डू,पूर्व बीडीसी रामखेलावन पटेल, चंद्रशेखर भारती उपाध्यक्ष बीपैक्स शिवरामपुर , चंद्रबली मौर्य, डायरेक्टर बीपैक्स शिवरामपुर, प्रदीप सिंह ,गौरी शंकर पटेल, संग्राम समेत कई लोगउपस्थित रहे।