अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र ,मदनपुर प्रखंड़ में कैम्प लगाकर वंचितों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा :- एस०डी०ओ सदर विजयंत*

*

संवाददाता वीरेन्द्र यादव जिला औरंगाबाद बिहार

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले का अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर प्रखंड़ के विभिन्न गाँवो का दौरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद ने प्रखंड़ विकास पदाधिकारी मदनपुर के साथ 28 जुलाई 2022 को किया गया और कल्याणकारी योजनाओं की लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है या नहीं की जायजा ग्रामीणों के बीच लिया तथा वंचितों को कैम्प लगाकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया।
बताया जाता है कि जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर प्रखंड़ के सहजपुर एवं नावाडीह ग्राम पंचायत- दक्षिणी उमंगा एवं ग्राम चरैया ग्राम पंचायत- नीमा आजन मेंअनुमण्डल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल औरंगाबाद विजयन्त, प्रखण्ड विकास पदाधिकार, मदनपुर के साथ पहुँचकर ग्रामीणों से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं (जैसे:- राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड, आवास योजना आदि ) का जायजा लिया गया। समीक्षा के दौरान कविता देवी पति-राजेश भुईयाँ, सविता देवी पति- अजीत भुईयाँ, संजु देवी – संतोष भुईयाँ, पुजा देवी- मुकेश भुईयाँ, रिंकू देवी पति नन्दु भुईयाँ, उषा देवी पति शनिदयाल भुईयाँ, शुष्मी देवी पति- कृष्णा भुईयाँ, सुशीला देवी अखिलेश भुईयाँ, पुजा देवी पति- रामप्यारे भुईयाँ, सुगीया कुवर रजिन्द्र भुईयाँ, गुललिया देवी- सुरेन्द्र भुईयाँ, बिलास भुईयां, ननहक भुईयां, रजमनी देवी सहदेव भुईयां, समुन्द्री देवी – रामलगन भुईया सभी ग्राम नावाडीह एवं सहजपुर एवं चरैया द्वारा बताया गया कि उनको पेंशन का लाभ नहीं मिलता है।

इसके अलावा पुजा देवी पति बृजमोहन भुईयाँ, मुनी देवी पति बसंत भुईयाँ, कान्ती देवी पति बबन भुइयां, फुलवा देवी रामधर भुईया, रामकेश्वर भुइयां, नारायण भुईयाँ, राजदेव भुईयाँ, धनेशर भुईयाँ, लखन भुईयाँ – महेशर भुईयाँ, गोपाल भुईया, पचन भुईयाँ, कारू भुईयाँ, सुकन भुईयाँ सभी ग्राम नावाडीह एवं सहजपुर एवं चरैया द्वारा बताया गया कि उनको राशन नहीं मिलता है। अनुमण्डल पदाधिकारी नें कैम्प लगाकर शिकायत कर्ता एवं आवेदक को सभी योजनाओं का लाभ पहुँचाने का आश्वासन दिया गया ।