नवादा में दो पक्षों में विवाद सुलझाने गयी पुलिस टीम पर हमला

, एसआई समेत दो पुलिसकर्मी घायल

समाज जागरण नवादा(का. स.)
नवादा_जमुई जिला के कैथा व नवादा जिला के रेहड़ी के ग्रामीणों के बीच बिजली पोल को लेकर मारपीट हुई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। इसमें एसआई सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये।
पकरीबरावां डीएसपी मुकेश कुमार साह ने बताया है कि स्कॉर्पियो गाड़ी बिजली की पोल में टकरा गयी। इसको लेकर दो पक्ष आपस में लोग भिड़ गये। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस पर ही ग्रामीण टूट पड़े, जिसमें एसआई ललन सिंह सहित दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। दो लोगों के बीच मारपीट के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को खदेड़ा।
वहीं इस मामले में पुलिस गांव में ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। बताया जाता है कि तेज रफ्तार स्कार्पियो चालक ने अचानक बिजली खंभे में टक्कर मार दी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण काफी उग्र हो गए। फिलहाल पुलिस गांव में छापेमारी कर रही है। वहीं स्थानीय ग्रामीण ने कहा है कि इन दिनों तेज रफ्तार के कारण लोग काफी परेशान है। स्कार्पियो चालक काफी तेज में थे, जिसके कारण वह सीधा बिजली खंभे में टक्कर मार दिया। उस समय उस खंभे में बिजली भी थी।