औरंगाबाद जिले में कब से कानून का राज्य स्थापित होंगे ?



दैनिक समाज जागरण अनिल कुमार मिश्र ब्यूरो चीफ
ब्यूरो चीफ औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 01अक्टूबर 2022:- प्राप्त खबरों के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय का कहना है कि बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले में कानून की राज्य हो और कानून की राज्य दिखना चाहिए , किन्तू यहा के थानेदार और कनिय पदाधिकारी तथा इनके अनैतिक कार्यों के संरक्षक पदाधिकारी ,डीएम और एसपी को गुमराह व दिगभ्रमित कर तथा तथ्यों की सही जानकारी नहीं देकर बिहार राज्य के औरगाबाद जिले में गुंडाराज कायम कर रखे हैं और बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन तथा वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के छवि को बदनाम करते हुए वर्दी के आड़ में सरेआम आम जनता ,पत्रकार एवं पीड़ित व प्रभावित परिवार तथा  सरकार  प्रायोजित विभिन्न महत्वकांक्षी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को योजनाओं को लूट रहे हैं और लूटवा रहे है तथा  तथा अपराध कर्मियों की बचाव में सरेआम झूठे मुकदमे सोशल वर्कर ,पत्रकार एवं पीड़ित व प्रभावित जनता पर लाद रहे हैं तथा अपराध कर्मी के जगह निर्दोष लोगों को सरेआम जेल भेज रहे हैं । 

वर्दी की आड़ में थानेदार द्वारा सरेआम.कानून का  उल्लंघन किया जा रहा है । वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस कप्तान की बात ही छोड़ीए, सरकार के आदेश व दिशानिर्देश को थानेदार  उल्लंघन कर रहे हैं और सरकार के आदेश व दिशानिर्देश को पालन नहीं कर रहे है, आखिर इसके लिए जवाब देह कौन है और औरंगाबाद जिले में पद के दुरुपयोग करने वाले तथा इनके अनैतिक कार्यों के संरक्षक पुलिस पदाधिकारी पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रहा है।  

वर्दी के आड़ में औरंगाबाद जिले में गुंडाराज कायम है ,अपराधी को थानेदार सरेआम बचाव कर रहे हैं और पदीयशक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं इसके लिए श्रीमान के पास पर्याप्त साक्ष्य {आवेदक द्वारा श्रीमान को सितंबर माह 2022 एवं वर्ष 2022 तथा

नवंबर 2019 से मार्च 2022 तक प्रेषित अनेको ई-मेल}  है।



अत: बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले में कानून का राज्य कब से स्थापित होंगे का पक्ष औरंगाबाद जिले के जनता के हित एवं राज्यहित में बिहार प्रदेश के माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय बिहार प्रदेश,पटना (बिहार) ,बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के जिला पदाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय  दैनिक समाज जागरण समाचार के माध्यम से जनमानस एवं सरकार बीज रखने का कष्ट करें और जनमानस को बताएं कि औरंगाबाद जिले में कब से काम का राज्य स्थापित होंगे