अपराध नियंत्रण में औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक हो रहे विफल , अपराध गोष्ठी महज खानापूर्ति, पौथु थाना क्षेत्र में हुए हत्या का अनुसंधान कर शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा: एसडीपीओ

समाज जागरण , आलोक शर्मा , जिला संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 15 दिसम्बर 2022 :- औरंगाबाद जिले में इन दिनों लगातार हो रहे आपराधिक घटनाएं और इसे रोक पाने में औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक असफल साबित हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्रा का पिछले वर्ष जब औरंगाबाद में पदस्थापित किया गया था तो जिलावासियों को पुलिस अधीक्षक से उम्मीद था कि जिले में अपराध नियंत्रण होगा तथा अपराधियों को कानून और पुलिस प्रशासन का भय बनेगा लेकिन आम लोगों के उम्मीद पर अब पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है और आए दिन जिले में अपराधिक घटनाएं घट रही है। हत्या ,लूट और चोरी के घटना जिले में आम बात हो गई है जिससे साफ जाहिर होता है कि जिले में अपराधियों को नहीं पुलिस प्रशासन और नहीं कानून का भय है इसलिए अपराधियों द्वारा जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में आए दिन अपराधिक घटनाएं घट रही है। जिला में पुलिस अधीक्षक द्वारा किए जा रहे मासिक अपराध गोष्ठी महज खानापूर्ति और रुटीन वर्क साबित हो रहा है तथा अपराध गोष्ठी कौवा मीटिंग साबित हो रहा है। अपराध गोष्ठी में जिले के पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए जाते हैं लेकिन आदेश बेअसर साबित हो रहा है। बता दें कि 14 दिसम्बर को पुलिस केन्द्र में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया और जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों को पकड़ने , जिले में अवैध बालू उत्खनन और बालू कारोबारियों को अंकुश लगाने, शराब कारोबारियों एवं शराब पीने वालों पर भी अंकुश लगाने का आदेश निर्गत किया गया लेकिन सभीआदेश बेअसर साबित हो रहा है। 14दिसम्बर को जिले के पौथु थाना क्षेत्र के शिवा बिगहा गांव में एक अधेड़ ब्यक्ती के हत्या अपराधियों द्वारा कर दिया गया। इस घटना से आस पास के लोगों में आक्रोश व्याप्त है तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं थानाध्यक्ष के प्रति आक्रोश व्याप्त है। सोनवर्षा निवासी एवं समाजिक कार्यकर्ता नागेन्द्र शर्मा ने खबर सुप्रभात को बताया कि थाना क्षेत्र में आए दिन अपराधिक घटनाएं घट रही है जिसे रोक पाने में स्थानीय पुलिस नाकामयाब साबित हो रहा है। 14दिसम्बर को हुए एक अधेड़ के हत्या मामले में औरंगाबाद सदर एसडीपीओ स्विटी शहरावत ने बताये की हत्या मामले में अभी तक मृतक के परीजनो द्वारा किसी पर संदेह नहीं ब्यक्त किया गया है लेकिन पुलिस घटना के छान बीन में जुटी हुई है तथा हत्या कांड का शीघ्र ही अनुसंधान कर उद्भेदन कर लिया जायेगा।