नोएडा सेक्टर 27: अतिक्रमण हटाने और वेंडर को शिफ्ट कराने में असफल प्राधिकरण

नोएडा में राजनीतिक संरक्षण में बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाने में नोएडा प्राधिकरण पूरी तरह से विफल रही है। नोएडा के नाक कहे जाने वाले सेक्टर 18 के ठीक सामने सेक्टर 27 की पूरानी कई मार्केट है। अर्थव्यवस्था के लिहाज से यह मार्केट बहुत ही उपयुक्त है। लेकिन दुकान के बाहर स्वयं दुकानदारों के द्वारा कराये गए अतिक्रमण स्मार्ट सिटी नोएडा और स्वयं नोएडा प्राधिकरण और उसके अफसर पर सवाल खड़ा करने के लिए काफी है।

नोएडा प्राधिकरण के सीओ के द्वारा कई आदेश जारी होने के बावजूद भी नोएडा प्राधिकरण इस मार्केट से अतिक्रमण हटाने में पूरी तरह से विफल रही है। निश्चित तौर पर नोएडा में वेंडिंग माफिया सक्रिय है और उनको राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की बात कही जाती रही है।

सेक्टर 27 के इस मार्केट में शाम के समय में काफी भीड़ होने के कारण स्वयं यातायात पुलिस के आफिसर को कमान संभालते देखा गया है , लेकिन बड़ी अजीब सी बात है कि कभी जाम लगने के कारण को समझ कर उसका निदान किया जाना शायद उचित नही समझते नोएडा पुलिस के अफसर और नोएडा प्राधिकरण के अफसर।

19 जनवरी 2022 को नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्किल 2 वरिष्ठ प्रबंधक नें टीबीसी मेंबर को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए 7 दिनों का समय निर्धारित करते हुए वेंडिंग स्थल पर जाने के लिए लिखा । लेकिन आज 9 महीने गुजर जाने के बाद भी हालात जस की तस बनी हुई है।

बताते चले कि नोएडा प्राधिकरण नें सेक्टर 27 मार्केट से जाम हटाने के लिए बाॅटेनिकल गार्डन सेक्टर 38 ए में 250 से अधिक वेंडरों के लिए वेंडिंग जोन स्थल का निर्माण कराया और लाइसेंस भी दिया । लेकिन आज भी उस वेंडिंज जोन की बती बुझी रहती है, वहाँ कुछ वेंडर आराम फरमाते जरूर देखे जाते है। सबसे महत्वपूर्ण बात सेक्टर 27 में जाम को लेकर दुकानदार एसोसिएशन के लोग कभी आवाज नही उठाते है। कारण दुकान से ज्यादा सामान तो उनका बाहर के ठेली पटरी पर बिकते है।

हाल ही मे नोएडा सेक्टर 29 ब्रह्मपुत्र मार्केट में हुए अतिक्रमण को लेकर भी एक नोटिस दिया गया है जिसमें 30 सितंबर तक सभी को वहाँ से अपना दुकान हटाने के लिए कहा गया है, अन्यथा प्राधिकरण ने साफ साफ लिखा है कि ऐसा नही करने वालों का सामान उठा लिया जायेगा और इसके लिए जिम्मेदार वह लोग स्वयं होंगे।