नागेपुर और जयापुर में बाटे गए 485 स्वेटर
समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
ठंड को देखते हुए आज नागेपुर और जयापुर गांव के जरूरतमंद लोगों गर्म कपड़े स्वेटर प्रदान किया गया। अवादा फाउंडेशन द्वारा लोगो को ठंड से बचाने के कार्य पिछले एक माह से चल रहा है।गर्म कपड़े वितरण के दौरान डायरेक्टर रितु पटवारी ने
बताया कि कड़ाके की ठंड पड़ने से गरीब लोगों को काफी दिक्कत होती हैं।हमारे द्वारा लोगो को ठंड से बचाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि कंबल एवं गर्म कपड़ों के अभाव में ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। ऐसे में अवादा फाउंडेशन की ओर से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल और गर्म कपड़े स्वेटर बांटे गए।कार्यक्रम में अवादा फाउंडेशन की टीम सहित नागेपुर ग्राम प्रधान मुकेश पटेल और जयापुर ग्राम प्रधान राजकुमार यादव का गर्म कपड़े वितरण में सहयोग रहा।