अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार,,, कब्जे से 24.240 लीटर देसी प्लेन, गोवा, महुआ शराब जप्त

पचपेड़ी पुलिस एवं ACCU टीम बिलासपुर द्वारा जुआ एवं शराब पर की कार्यवाही,,, चार आरोपी जुआ खेलते गिरफ्तार

*

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। थाना पचपेड़ी एवं ACCU टीम बिलासपुर द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे स्थान जहां पर अवैध जुआ व शराब बिक्री की सूचना पर उन स्थानों में अभियान चलाकर रेड कार्रवाई किया गया । कृत कार्यवाही के दौरान कैलाश साहू अपने घर के परछी में लोहर्षि में अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखा मिला उक्त संबंध में आरोपी को शराब बिक्री करने एवम् रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहते हुए पर्याप्त समय दिया गया किंतु आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार का अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं कर पाया। उक्त आरोपी कैलाश साहू पिता नंद कुमार साहू उम्र 25 साल निवासी लोहारसी पचपेड़ी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्यवाही कर जेल भेजा गया। इसी प्रकार खड़खड़िया जुआ की सूचना पर ग्राम जोंधरा दारू भट्टी के पास एवं ग्राम लोहर्षि बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई कुछ जुआड़ी पुलिस को देख कर भाग गए 4 जुआरियों में जय कुमार पटेल पिता वीर सिंह पटेल उम्र 19 साल निवासी जोंधरा पचपेड़ी,
रवि कुमार लहरें पिता कैलाश लहरें उम्र 22 साल निवासी जोंधरा पचपेड़ी, राजेश कुमार वर्मा पिता प्रभु दयाल वर्मा उम्र 31साल निवासी पैजनी थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार,धनंजय साहू पिता क्रांति कुमार साहू उम्र 47 साल निवासी लोहर्षि पचपेड़ी से 16,640 रुपए नगद व 12 नग खड़खड़िया चित्रित ,02 नग कपड़ा के पाली चित्रित,02 प्लास्टिक वाला जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर पृथक से 151की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में accu प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रआर. रामबहोर सिन्हा,दुलार साय टोप्पो, बलबीर सिंह आर. हरिशंकर चंद्रा, अरुण लहरें, हेमंत सिंह, दीपक उपाध्याय, विवेक राय, सत्य कुमार पाटले विषेश योगदान रहा।