‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषयक जागरूकता अभियान तथा व्याख्यान का आयोजन

बेटियों को शिक्षा अत्यंत आवश्यक : पी. के. चौधरी

मधेपुरा।

बीएनएमयू के शैक्षणिक परिसर में 17 बिहार बटालियन एन.सी.सी. सहरसा के तत्वाधान में चल रहे 10 दिवसीय वार्षिक कैंप के दौरान बुधवार को सामाजिक सेवा एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जागरूकता अभियान का चलाया गया और प्रेरणा सत्र का आयोजन किया गया।

जागरूकता अभियान का निर्देशन करते हुए कैंप कमान अधिकारी पी. के. चौधरी ने कहा कि बेटियों को शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि बेटी के शिक्षित होने से ही पूरा घर समाज गांव एवं देश शिक्षित होता है। उन्होंने भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाए रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

बेहतर इंसान बनाने में मददगार है एनसीसी ट्रेनिंग
दूसरे सत्र में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने के एन.सी.सी. कैडेटों को प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने एन.सी.सी. प्रशिक्षण के माध्यम से विकसित अनुशासन, नेतृत्व कौशल एवं देशभक्ति जीवन की अमूल्य निधि है। यह न केवल सशस्त्र बलों में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए, बल्कि सभी के लिए उपयोगी है। यह युवाओं को एक बेहतर इंसान बनाने में मददगार है।

उन्होंने कहा कि युवाओं से अपील की कि वे अपने कर्म पर भरोसा रखें और फल की चिंता नहीं करें। न सफलता से इतराएं और न ही असफलता से घबराएँ। हर पल अपने जीवन का उन्नयन करने का प्रयास करें और समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें।

अंतिम व्यक्ति को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें
डिप्टी कैंप कमांडेट कैप्टन गौतम कुमार ने कैडेटों को सामाजिक सेवा एवं कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को आगे बढ़ाने में मदद करें। ईर्ष्या एवं द्वेष भावना से दूर रहते हुए प्रतिभाओं को सम्मानित करें, उन्हें प्रोत्साहित करें। समाजिक सेवाएँ कैडेटों को उनकी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करती है।

मौके पर डिप्टी कैंप कमांडर कैप्टन गौतम कुमार, ले. गुड्डु कुमार, ले. डॉ. शुभाशिष दास, सेना मेडल सुबेदार मेजर मो. रकीब, बीएचम मोहन लाल लाम्बा, सेकेंड ऑफिसर राजेश कुमार, थर्ड ऑफिसर दीपक कुमार, सुबेदार गुरबेज सिंह, यूडीसी कौशलेन्द्र कुमार आदि।