35 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर चलाया गया जागरूकता अभियान

रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अन्तर्गत बेरमो क्षेत्र के बी कॉलेज बेरमो एवं कथारा ओ पी झारखंड पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में कथारा चौक पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के संरक्षण, कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार और कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति के संयुक्त नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एन एस एस के स्वयं सेवकों की मदद से चलाया गया।
इस दौरान सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना व दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रेरित किया गया
थाना प्रभारी कथारा ओपी ने बताया परवाह थीम के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। परवाह थीम का अर्थ सड़क पर हर किसी के जीवन की परवाह करना। यह थीम न केवल सड़क को सुरक्षित बनाने पर जोर देती है बल्कि सभी नागरिकों को एक दूसरे के जीवन को सुरक्षित रखने की प्रेरणा भी देती है।
कथारा ओ पी झारखंड पुलिस की ओर से हेलमेट न पहन कर चलने वाले यात्रियों को दस से अधिक नागरिकों को निशुल्क हेलमेट दी गई।


साथ ही संयुक्त टीम द्वारा हेलमेट नहीं पहनने वाले नागरिकों को फुल माला पहनाई गई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 में भाग लेने और इस मुहिम को सफ़ल बनाने की अपील की गई। आपकी छोटी सी परवाह किसी का जीवन बचा सकती है।
एन एस एस के स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध के माध्यम से हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, तेज गति से बचने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, ओवर स्पीडिंग, ओवरटेक से बचने, वाहन चलाते समय ट्रैफिक लाइट देखकर चलने, जेबरा क्रॉसिंग पर गति कम रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने, थकावट में आराम कर वाहन चलाने, गति सीमा के अंदर वाहन चलाने, वाहनों के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास आदि परवाह थीम आधारित संदेश देने का कार्य किया। कार्यक्रम को सफल बनाने कथारा ओपी के भी पुलिस कर्मी, एवं एन एस एस के स्वयं सेवकों की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply