अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

झाड़ग्राम : अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर बुधवार को बेलियाबेड़ा थाना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मनाया गया। झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर द्वितीय प्रखंड अंतर्गत बेलियाबेडा इलाके में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। इस दौरान सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरों को जागरूकता संदेश भी दिए गए। उक्त रैली में बेलियाबेड़ा थाना प्रभारी सुदीप पालोधी, बेलियाबेड़ा कृष्णचंद्र उच्च विद्यालय के प्राचार्य समेत अन्य पुलिस पदाधिकारीगण मौजूद थे। झाड़ग्राम जिला पुलिस के ओर से निकाली गई यह जागरूकता कार्यक्रम मुख्य रूप से बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के निवासियों को नशीले दावों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे जागरूक करना एवं युवा समाज को नशा मुक्त बनाना ही मुख्य उद्देश्य है। जिसके कारण ही नशा विरोधी दिवस कार्यक्रम के तहत बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के समस्त पुलिसकर्मियों स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ उक्त रैली निकाली गई। बेलियाबेड़ा थाना प्रभारी सुदीप पालोधी ने रैली समापन के पश्चात विद्यालय परिसर में नशा विरोधी दिवस के संदर्भ में विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिए।