अयोध्या।
जनपद अयोध्या में हैरिंग्टनगंज विकास खण्ड मुख्यालय पर जिलाधिकारी के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी एके मिश्र एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरविन्द कुमार की देख रेख में स्थापित स्विप कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गयी है। जिसमें हैरिंग्टनगंज विकास खण्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं से फोन से सम्पर्क करके मतदाता पर्ची प्राप्त होने की जानकारी लेते हुए मतदान मे बढ चढकर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
हैरिंग्टनगंज विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरविन्द कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी अयोध्या की पहल पर मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से अद्भुत अयोध्या कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत विगत 13 जून से हैरिंग्टनगंज ब्लाक मुख्यालय पर स्विप कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गयी है।
एडीओ पंचायत ने बताया कि स्विप कन्ट्रोल रुम में बैठकर ब्लाक के अधिकारी एवं कर्मचारी एक एक मतदाताओं से फोन पर बात करके मतदाता पर्ची मिलने की जानकारी लेते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार, जय सिंह यादव, रंजीत कुमार, कम्प्यूटर आपरेटर राज कुमार यादव, जय प्रकाश,बीएमएम राम चन्द्र मौर्य, धीरेंद्र त्रिपाठी, रणजीत कुमार, रंजीत, राम चन्द्र, एपीओ मनरेगा अभिमन्यु सिंह,डॉक्टर राम कुमार,, राज कुमार, दिनेश कुमार, तिवारी, राजीव कुमार, गुड्डू बाबू, सुनील बाबू, शेर बहादुर सहित दर्जनों अधिकारी एवं कर्मचारी एक मतदाताओं से बात करके उन्हें बढचढकर मतदान करने के लिए उत्साहित कर रहे हैं।