बबलु कुमार शर्मा के नेतृत्व में छठ व्रत धारियों फल बांटा गया

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, आदित्यपुर

सरायकेला खरसावां (झारखंड) 17 नवंबर 2023 : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व के पावन अवसर पर वार्ड नंबर 18 रोड न.13 राम मड़ैया बस्ती आदित्यपुर में
बबलु कुमार शर्मा के नेतृत्व में छठ व्रत धारियों के लिए नारियल, गागर, लौकी,अगरबत्ती, आम का लकड़ी और माचिस का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संतोष तिवारी, राजेश शर्मा (गुरु जी)मनोज प्रमाणिक, दिवेश कुमार, राजू सिंह, प्रेम कुमार , दीपक कुमार , पवन ठाकुर,अमरनाथ शर्मा ,उदय कुमार, साकेत तिवारी सभी सदस्य उपस्थित रहे।