बेबी हत्याकांड के विरोध में जिला सूर्यवंशी समाज का केंडल मार्च



न्यायिक जांच के साथ आर्थिक सहायता की मांग

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। खरौद शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा हुए बेबी हत्याकांड का आक्रोश आम जनों के बीच बढ़ता ही जा रहा है इस हत्याकांड के विरोध में पहले सिर्फ सूत सारथी समाज सड़को की लड़ाई लड़ रहा था अब धीरे धीरे बिलासपुर का अन्य सामाजिक संगठन इस हृदय विदारक हत्याकांड का विरोध करने लगा है तथा पुलिसिया जांच पर उंगली भी उठने लगा है।
इसी तारतम्य में बिलासपुर जिला सूर्यवंशी समाज ने आज नेहरू चौक बिलासपुर में बड़ी संख्या में समाज के जिला अध्यक्ष श्री नन्द किशोर डहरिया व वरिष्ठ समाज सेवी श्री चंद्र प्रकाश सूर्या के नेतृत्व में केंडल मार्च निकाल कर मृतक बेबी सारथी को श्रद्धांजलि अर्पित किए तथा इस हत्याकांड की सूक्ष्मता से न्यायिक जांच करके संलिप्त अपराधियों को फांसी कि सख्त सजा दिए जाने तथा सम्बन्धित परिवार को 10 लाख की सरकारी आर्थिक मदद दिए जाने की मांग राज्य शासन से किए इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री नन्द किशोर डहरिया ने मासूम बच्चे के दुष्कर्म उपरांत हत्या का घोर निन्दा करते हुए कहा कि बेटी किसी समाज का नहीं होता वरन बेटी सर्व समाज और देश का होता है ऐसे में हत्यारे ने देश कि बिटिया का दर्दनाक हत्या किया है जो अक्षम्य है जिसकी जितनी निन्दा किया जाए कम है और जिसे किसी भी सूरत में ढिलाई नहीं दिया जा सकता। चंद्र प्रकाश सूर्या ने स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित जिला प्रशासन और राज्य कि कांग्रेस सरकार को संवेदन हिन सरकार निरूपित करते हुए 20 लाख पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग किया अगर ऐसा नहीं हुआ तो जल्द ही सर्व समाज के बैनर तले बृहद आंदोलन करने कि चेतावनी दिया महासचिव मनीष सेंगर ने अपनी संवेदना प्रदर्शित कर कहा कि नन्ही बच्ची की निर्मम हत्या बहुत ही गंभीर अपराध है इसमें संलिप्त हर अपराधी का चेहरा सामने आना चाहिए यह स्थानीय शासन सहित राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। आज के इस श्रद्धांजलि केंडल मार्च में जिला सूर्यवंशी समाज बिलासपुर के श्री चंद्रप्रकाश सूर्या जिलाध्यक्ष श्री नन्द किशोर डहरिया जिला महासचिव श्री मनीष सेंगर सहित नंद किशोर डहरिया , पूर्व परिक्षेत्र अध्यक्षपूर्व परीक्षेत्र अध्यक्ष सूर्यवंशी समाज ,राधेश्याम मंजारे कोषाध्यक्ष ,मनोज खरे, सचिव अजय बेन जी,शिव प्रधान, , सूर्यवंशी समाज शहर अध्यक्षरहस लाल सूर्यवंशी, सर्किल अध्यक्ष राजेंद्र सूर्यवंशी चित्रेश परिहार,मदन रात्रे,रमेश रात्रे श्याम कोहले,विनय रात्रे, अजय गढ़ेवाल,राजेंद्र सूर्यवंशी,सतेंद्र प्रकाश,भोला राम रत्नाकर, ओम प्रकाश सूर्यवंशी,मुकेश राव साथ ही विदया वस्त्रकार,ललिता वस्त्र कार प्रदेश सतनामी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेश दिवाकर,अनुसूचित जाति जनजाति जाति,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम टंडन एवं सूत सारथी समाज से श्री शिव सारथी उपस्थित रहे।