समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
मंगलवार को भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। ख़ेवशीपुर में परशुराम मंदिर और बरेमा गांव में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। ब्राह्माणों ने भगवान परशुराम का विधिवत पूजा अर्चन कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की। गौरव, चरित्र, संस्कार, समाज निर्माण एवं सामूहिक कन्या विवाह के भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास की शुक्ल तृतीया को हुआ था। इस दिन अक्षय तृतीया भी मनाई जाती है। अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण भगवान परशुराम की शक्ति की क्षति नहीं होती थी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रीतेश त्रिपाठी,रितेश,लक्की तिवारी,बिपिन पांडेय,कमलकांत,ओपी दुबे,आनंद पाठक सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे।
