बैठकी* बागेश्वर बाबा के हुंकार, चढ़ल सियासत के बुखार !!


काॅलबेल की घंटी बजी हीं थी कि लपककर मैंने दरवाजा खोला! सामने मेरे बैठकी के भाई लोग खड़े थे! परस्पर अभिवादन के पश्चात हम सभी बैठक खाने में….

अजी, आपलोगों ने तो हद कर दी है! आज तीन-चार दिनों से बैठकी नहीं लगी जिसको लेकर हमारे पाठक नाराज हैं!– मैंने बैठते हीं कम्प्लेन रखी!

सरजी, हम, मास्टर साहब, कुंवरजी आ डा.पिंटूजी, बागेश्वर बाबा के दिव्य दरबार में हाजिरी लगावे,पटना नु गईल रहीं जा!– मुखियाजी बोले!

बाप रे बाप, इतनी भीड़ मैंने अपने जीवन में नहीं देखा था!मैं समझता हूँ,मोदीजी के रैली में आजतक इतनी भीड़ नहीं इकट्ठा हुई होगी और न होगी!– मास्टर साहब अपनी कहे!

जानते हैं सरजी, मंच से धीरेंद्र शास्त्रीजी ने “हिन्दू राष्ट्र” के शंखनाद के साथ, उन सबको चैलेंज किया कि जो उनके उपर तरह तरह का दोषारोपण करते हैं! उन्होंने कहा कि वो हमारे सामने आ जायें! हमारे सनातन धर्म में कैसी दिव्य शक्तियाँ समाहित हैं, उससे उनका परिचय करवाकर,पैंट गीली न करवा दूं तो मैं ये सब त्याग दूंगा!
परसो न्यूज़ -18 की एक महिला पत्रकार को चैलेंज के साथ कह दिया कि, तुम खुद अपनी इक्छा से दो लोगों को खोजकर ले आवो! मैं पहले से हीं उनके प्रश्न और जबाब लिखकर, उसपर नंबर 1 और नंबर 2 दे देता हूँ जो भी पहले आयेगा मेरे लिखे नंबर के अनुसार हीं उसका प्रश्न और उत्तर होगा! खोजबीन करके पत्रकार एक पुरुष और एक महिला को उनके बच्चों के साथ ले आयी! जो जिस नंबर से गया प्रश्न और उत्तर उसी के अनुरूप निकला! घोर चमत्कार सरजी, चमत्कार! मैं क्या लाखों लोग,अचम्भित रह गये!–डा. पिंटू हाथ चमकाये!

इसबीच बेटा चाय का ट्रे रख गया और हम सभी एक एक कप उठाकर आपस में मशगुल…

सरजी, जबसे धीरेंद्र शास्त्री, बिहार में “हिन्दू राष्ट्र” के नारा देले हा, एहिजा के राजनीति गरम होइये नु गईल बा! पहिलके दिन के कार्यक्रम में भाजपा के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, मनोज तिवारी, विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी जईसन नेता लोग ओहिजा हाजिर रहन लोग!
सुननी ना! बागेश्वर बाबा के पटना आवे के पहिलहीं तेजप्रताप एयरपोर्ट प उतरे ना देबे के धमकी देत रहन!बाकि जनता के उत्साह देखी के ओहनी के हवा निकल गईल– मुखियाजी मुंह बनाये!

ठीक बोले मुखियाजी,तेजप्रताप, राजद से जुड़े नौजवानों की फौज बनाकर,बागेश्वर बाबा और कार्यक्रम आयोजकों को डेरवा रहे थे लेकिन स्वागत में जनता की भीड़ देखकर सभी दिखाई हीं नहीं दिये!–मास्टर साहब खाली कप रखते हुए!

जगतानंद सिंह कहे थे कि ऐसे बाबा लोगों को जेल में रहना चाहिए!और ये धीरेंद्र शास्त्री 7 स्टार वाले बाबा हैं! जबकि जन अधिकार पार्टी के नेता- पप्पू यादव बोला था कि- बागेश्वर बाबा अंधविश्वास फैलाकर सनातनी हिंदू को कलंकित करते हैं!
सबसे घटिया कमेंट बिहार के शिक्षा मंत्री- चंद्रशेखर ने किया! बोले–धीरेंद्र शास्त्री और आशाराम बापू या राम रहीम में कोई अंतर नहीं है! भला बताइये, कैसी मानसिकता के लोग हैं!!– उमाकाका बहुत देर बाद मुंह खोले!

अजी राजनीतिक लाभ हानि या सच कहें तो तुष्टीकरण के चक्कर में ये हिन्दू नेता कितना गीर सकते हैं इसका उदाहरण बिहार के मंत्री सुरेंद्र राम है! ये बोला कि बागेश्वर बाबा, सनातन धर्म विरोधी है जनता को इसे दिल से निकाल कर जमीन पर पटक देना चाहिए!
इसी पर गिरीराज सिंह बोले कि बाबा बिहार को जगाने आये हैं! सनातन धर्म की बात भारत में नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान में करेंगे!!–सुरेंद्र भाई भी साथ दिया!

अजी खुद आयोजकों ने राजद और जदयू के नेताओं को हनुमंत कथा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन वे लोग नहीं आये! तेजस्वी यादव ने तो मिडिया के समक्ष कहा कि हमलोगों को जनता की सेवा से फुर्सत हीं नहीं है!
भला बताइये दिल्ली के 150 करोड़ के बंगले में समय बिताने का समय है, इस्तहार पार्टियों में जाने का समय है लेकिन यहाँ आने का समय नहीं है!!–उमाकाका मुंह बनाये!

काकाजी, राजद और जदयू के नेताओं को डर है कि चूंकि धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो वहाँ जाने से मुस्लिम वोट खिसक जाने का डर है फिर तुष्टीकरण की राजनीति कैसे होगी! वैसे हीं देश के सभी मुस्लिम परस्त पार्टियां और नेतागण बागेश्वर बाबा से खार खाये बैठे हैं! जैसे एआईएमआईएम के ओबीसी महोदय! सुनता हूँ कि इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा बागेश्वर बाबा को धमकियाँ भी दी जा रहीं हैं!–कुंवरजी गंभीर लगे!

इतना तो मानना पड़ेगा कि बागेश्वर बाबा, बिहार के जनमानस में, हिन्दू राष्ट्र और बागेश्वर धाम के प्रति, आस्था का तीव्र वेग समाहित कर हीं दिये हैं! जो पटना नहीं जा पा रहे, बागेश्वर बाबा का हनुमान कथा सुनने के लिये समय से टीवी खोलकर बैठ जाते हैं! ठीक ,रामानंद सागर के रामायण की टीवी पर प्रसारण के वक्त की स्थिति आ गई है जब रामायण प्रसारण के समय सारा काम छोड़कर लोग, टीवी से चिपक जाते थे!–डा. पिंटू याद दिलाये!

अच्छा ए सरजी, बागेश्वर बाबा के लेके बिहार के राजनीति प का असर होखी!! तनी ए प कुछ कहीं!– मुखियाजी मेरी ओर देखकर!

देखिये बागेश्वर बाबा अर्थात धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन का विरोध शुरू से हीं राजद आदि पार्टियों द्वारा किया जाना, मूलतः उनकी मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति का हीं द्योतक है! तो दुसरी तरफ आपने देखा कि धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन पर स्वयं भाजपा केंद्रीय मंत्री- गिरीराज सिंह और सांसद मनोज तिवारी स्वागत में एयरपोर्ट गये थे! बल्कि मनोज तिवारी ने तो स्वयं कार ड्राइव करके उन्हें होटल तक छोड़ा था! इसके पीछे भी भाजपा का राजनीति उद्देश्य है! बीजेपी ने अबतक धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को रोकने के लिए महागठबंधन को काल्पनिक दुश्मन बनाकर, मौके को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया है! बीजेपी पुरे बिहार के हिंदूओं में ये संदेह देना चाहती है कि ये महागठबंधन की पार्टियां हिन्दू विरोधी और मुस्लिम पक्षधर है जिसका लाभ आने वाले 2024 के चुनाव में स्पष्ट दिखेगा! ये बात नितीश कुमार के समझ में है इसलिए वो कोई ऐसा वैसा स्टेटमेंट नहीं देना चाहते लेकिन लालूजी के लालों ने तो अपनी मुस्लिम तुष्टीकरण को जाहिर कर हीं दिया है! मोटे तौर पर देखा जाय तो बागेश्वर धाम के बागेश्वर बाबा अर्थात धीरेंद्र शास्त्री का सनातनियों को, हिन्दू राष्ट्र के प्रति जागृत करने का और हिंदूओं के ध्रुवीकरण का सीधा लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगा, इसमें दो मत नहीं!– मैं चुप हुआ!

अच्छा सरजी, आज लगन है और दो- तीन जगह नेवता देना है अतः अब चला जाय!– कहकर सुरेंद्र भाई उठ गये और इसके साथ हीं बैठकी भी…..!!!!!
प्रोफेसर राजेन्द्र पाठक ( समाजशास्त्री)