प्राचीन मानव अधिकार द्वारा कैदियों को कराया गया रिहा

बहराइच प्राचीन मानव अधिकार काउन्सिल देवी पाटन मण्डल व जनपद बहराइच के पदाधिकारियों द्वारा जिला कारागार बहराइच में सजा काट रहे कैदी सलमान थाना राम गांव जनपद बहराइच जिसने अपनी सजा पूरी कर लिया था लेकिन जुर्माने की राशि जमा न कर पाने के कारण जेल में जुर्माने की सजा काट रहा था और जुर्माने की राशि जमा करने में असमर्थ था। कैदी के परिजनों ने प्राचीन मानव अधिकार काउन्सिल के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया और अपनी आर्थिक स्थिति बताते हुए निवेदन किया तत्पश्चात जिला अध्यक्ष माननीय शाह आलम खान व जिला महासचिव मोहम्मद इबराहीम ‘एडवोकेट ने जिला कारागार जाकर जेलर श्री आनन्द शुक्ला जीव अन्य अधिकारियों से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त किया और राष्ट्रीय महासचिव डॉ विपिन गुप्ता जी को अवगत कराया। राष्ट्रीय महासचिव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अबुल लैस एडवोकेट को सूचित किया उनके निर्देश पर मुल्जिम पर न्यायालय द्वारा हुए जुर्माने की धनराशि जमा कराकर जिला कारागार के जेलर श्री आनन्द शुक्ला व अन्य अधिकारियों को सूचित कर पीड़ित कदी को रिहा कराया। रिहाई के उपरान्त पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर सलमान को सम्मानित किया और भविष्य में सही से जीवन यापन और समाज सेवा व मेहनत मजदूरी करके परिवार की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान कैम्प कार्यालय अधीक्षक माननीय केशवराम शास्त्री मण्डल सह-प्रभारी माननीय अरविन्द मिश्र, जिला अध्यक्ष माननीय शाह आलम खान, जिला प्रभारी माननीय कमरूद्दीन सिद्दीकी, जिला महासचिव माननीय मोहम्मद इबराहीम एडवोकेट’ नगर सह-प्रभारी माननीय मुरसलीम, ब्लॉक इन्चार्ज माननीय सद्दाम खान व अन्य प्राचीन मानव अधिकार काउन्सिल के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।