*बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण में हम सबकी जिम्मेदारी- महेशानंद भाई*

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बाल विवाह कुप्रथा को समाप्त करने हेतु विभिन्न स्थानों पर धर्म गुरुओं द्वारा लिया गया शपथ- आज दिनांक 30-4-2025 को देश में नागरिक समाज संगठनों के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के सोनभद्र में सहयोगी संगठन ग्राम स्वराज समिति  की ओर से अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर  बाल विवाह कुप्रथा को समाप्त करने हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों पर धर्म गुरुओं को दिलाई गयी शपथ साथ ही उनको बाल विवाह से होने वाले हानियो एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई
ग्राम स्वराज समिति  के निदेशक महेशानंद भाई द्वारा बताया गया कि धर्मगुरुओं और पुरोहित वर्ग के बीच जागरूकता अभियान के फलस्वरूप एवं प्रशासन के सहयोग से जनपद में इस वित्तिय वर्ष (अप्रैल 2025 से अब तक) में कुल चौदह बाल विवाह रोकवाया गया जिसमें विशेष रूप से घोरावल, चतरा, दुध्दी और चोपन में बाल विवाह की संख्या अधिक पाया गया साथ ही यह भी बताया गया बाल विवाह रोकथाम हेतु संचालित अभियान जनपद में क्रियान्वित रहेगा।

Leave a Reply