दैनिक समाज जागरण ,शेखर सुमन , ईचागढ़ सराइकेला (झारखण्ड ) 10 जून 2023
ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में खतीयानी भाषा संघर्ष समिति व झारखंड स्टेट स्टुडेंट्स युनीयन के तत्वावधान में आहुत झारखंड बंद का व्यापक असर देखा गया। शनिवार की सुबह से ही संगठन के सदस्यों ने मिलन चौक पर घुम घुम कर दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया। वहीं झारखंड स्टेट स्टुडेंट्स युनीयन व खतीयानी भाषा संघर्ष समिति के सदस्यों ने बांस का बल्ला लगाकर सड़क पर उतरकर नारेबाजी करते हुए बंद कराया। संगठन के सदस्यों के द्वारा सड़क पर उतरकर बंद कराए जाने से लंबी दुरी की भारी मालवाहक वाहनों का लम्बी कतार लग गई। चिलचिलाती धूप में भी छात्र व बंद समर्थक सड़क पर ही डटे रहे। बंद समर्थक आंदोलनकारियों ने 60-40नाई चलतौउ, हेमंत सोरेन होश में आओ, नियोजन निति वापस लो आदि नारे लगा रहे थे। स्थानीय निति व नियोजन निति के खिलाफ दो दिवसीय झारखंड बंद का आह्वान किया गया है। बंद को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस वल तैनात किया गया था। बंद शांतिपूर्ण ढंग से सफल रहा। मौके पर छात्र नेता मनोज कुमार महतो, त्रिलोचन महतो, अंबिका प्रसाद महतो, बंशीधर, निमाई महतो,बिचीत्र महतो आदि सैकड़ों बंद समर्थक उपस्थित थे।