बांका में आसमानी उल्का पिंड दिखने से लोगों में मचा कौतूहल*

*
दैनिक समाज जागरण
जिला ब्यूरो उमाकांत साह
बांका:- गुरुवार 15 दिसम्बर को बांका वासियों में एक अलग किस्म के आसमानी नजारा देख कर दंग रह गए साथ ही साथ चोक चौराहे पर खड़े लोगों कौतूहल होने लगी, इस नजारे की जानकारी देते हुए जीव विज्ञान शिक्षक सह जिला पर्यावरण विशेषज्ञ वह भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी बांका जिला इकाई प्रबंध कमेटी सदस्य प्रवीण कुमार प्रणव ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम 5 बजकर लगभग 55 मिनट पर यह दक्षिण दिशा की ओर लाल रोशनी के साथ पीछे गैसिय किरणें छोड़ते हुए दक्षिण दिशा की ओर जा रहा थी और वह अपने साथ किरण लालिमा रोशनी के बड़े आकार में लगा जैसे कोई चांद सूर्य हो छोड़ती दिखी रही थी। जबकि उस आकार में वह तेजी से दक्षिण दिशा की ओर जाते-जाते लुप्त हो गया। वहीं उनका मानना है कि एलियन स्पेस क्राफ्ट के साथ कई बार भारत समेत विश्व के कोने-कोने में पहुंच चुका है ।लेकिन आज ऐसा प्रतीत हुआ कि कोई उल्का पिंड बहुत तीव्र गति से बहुत ऊंचाई पर बड़े आकार में वह दक्षिण दिशा में कहीं जरूर गिरा होगा जिसका अंदाजा आने वाले समय में मिल ही जाएगा ।इसको देखने वालों में एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय बांका बिहार के प्रवीण कुमार प्रणव, प्राचार्य मानस कुमार पाठक ,उड़ीसा के शिक्षक उल्लास किशोर दास अलग-अलग जगह से तीनों ने देखा जो आश्चर्यचकित था ।फिर कुछ ही समय में वह अदृश्य हो गया।प्रवीण कुमार प्रणव बताते हैं कि पृथ्वी वासी को और हर एक देशवासी को अपनी अपनी राजनीति में उलझ करके नहीं रहें बल्कि कुछ वैसे महत्वपूर्ण अंतरिक्ष से धरती पर गिरकर नुकसान पहुंचाने वाले उल्का पिंड, एलियन उड़नतश्तरी सहित अन्य अंतरिक्ष से पृथ्वी पर पहुंचने वाले वैसे दुर्लभ चीजों के ऊपर भी वैज्ञानिक सोच बना करके पैनी नज़र रखें और आपसी सामंजस्य से उसका निपटारा करने का प्रयास करें क्योंकि पृथ्वी अभी बहुत कस्टमय घूर्णन गति की के साथ अपना जीवन चक्र पूरा कर रही है।यहां के लोग इस धरती को बचाने का प्रयास न करके आपस में उलझने में लगे हुए हैं। जो कि भविष्य के लिए ठीक नहीं है। ज्ञात हो कि पर्यावरण विशेषज्ञ सह रेड क्रॉस सोसाइटी बांका के प्रणव कुमार प्रणय आदि सदस्यों द्वारा अंतरराष्ट्रीय एजेंसी नासा हेड क्वार्टर वाशिंगटन डीसी से संबंध और पूर्व अंतरिक्ष एलियन उल्का पिंड बरमुंडा ट्रायंगल जैसे रहस्यमई चीजों पर लिख कर भेजते हैं।