दैनिक समाज जागरण
ब्युरो उमाकांत साह
बांका:जिला प्रशासन बांका ने कड़ी सुरक्षा के बीच मतों का गणना कराया
जहाँ पर ओल्ड इज गोल्ड, टाइगर इस बैक पूर्व सभापति अनिल सिंह ने 6269 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार को 77 वोट से पराजित कर सभापति का ताज पहन लिया.जिसे लेकर
लोगों की जुबान पर तरह तरह की चर्चाएं हैं.
कोई ओल्ड इज गोल्ड तो कोई टाइगर इज बैक के रूप सांकेतिक भाषाओं का प्रयोग करते दिख रहे हैं.
बता दें की उपसभापति पद से निवर्तमान उपसभापति डॉ विनीता प्रसाद ने लगभग हजार वोट से निकटतम प्रतिद्वंद्वी कंचन कुमारी को पराजित किया है,जबकि वार्ड पार्षद की बात करें तो 26 वार्डो में जनता ने 19 नए चेहरे को लाकर विकास की गति पर बल दिया हैं ऐसा कहना अनुचित नहीं होगी
मैं आपको बता दूं कि सभापति पद पर विजेता रहे अनिल सिंह को 6269 मत मिले, वहीं दूसरे स्थान पर पूर्व सभापति संतोष कुमार सिंह को 6192 मतों पर सिमट कर पराजित का मुंह देखना पड़ा, इसी तरह तीसरे स्थान पर बालमुकुंद सिन्हा उर्फ मक्को दा को 4339 एवं
चौथे स्थान पर अभियंता कुणाल सिंह को 2732 मत मिले.
अगर हम उपसभापति पद की बात करें तो 955 मतों से डॉ विनिता प्रसाद ने जीत हाशिल की
दूसरे स्थान पर कंचन कुमारी,
तीसरे स्थान पर सुधा कुमारी रही
जब एम एम न्यूज़ के सदस्यों ने अनिल सिंह से बात की तो उन्होंने ने हाथ जोड़कर सभी जनता को नमन करते हुए कहा कि ये जीत आपसबों की जीत है
आप सबों की विश्वास पर खड़ा उतरूंगा
बांका पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात थी
इस प्रकार से बांका नगर परिषद का चुनाव सम्पन्न हुआ