दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
चान्दन/बांका/चान्दन प्रखंड के दो पंचायत सिलजोरी एवं दक्षिणी कस्बावसीला में शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान और मतगणना एक ही दिन में हुआ संपन्न। सिलजोरी पैक्स अध्यक्ष गुरु दयाल यादव की उदासीनता के कारण पैक्स गोदाम को बंद रहने से चुनाव के दौरान दंडाधिकारी द्वारा साफ सफाई कर ससमय वोटिंग शुरू तो करवाया गया लेकिन दंडाधिकारी को कुछ समय के लिए काफी परेशानी हुई।
सिलजोरी पंचायत के पैक्स गोदाम एवं दक्षिणी कस्बावसीला पंचायत के भेलवा पैक्स गोदाम में निर्धारित तिथि शुक्रवार 4 नवंबर को शांतिपूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह के समय तो मतदान की गति कुछ धीमी गति से चल रही थी। जैसे-जैसे समय बीतता गया वोटरों में मतदान करने का उत्साह बढ़ता गया। बता दें कि सिलजोरी पैक्स में कुल 475 मतदाताओं में 338 मतदाताओं ने अपना मतदान किया वहीं भेलवा पैक्स में कुल 641 किसान मतदाताओं में 446 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं मतदान को लेकर वरीय अधिकारियों की टीम मतदान केन्द्र का जायजा लेती रही। भीड़ के बावजूद वोटरों ने धैर्य के साथ कतार में लगे रहे। और अपनी बारी आने पर मतदान किया। शांति पुर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी बीडिओ राकेश कुमार, सीओ प्रशांत शांडिल्य, वरीय दंडाधिकारी आरती भूषण, कल्याण पदाधिकारी भोला दास, कृषि पदाधिकारी रामयस मंडल, पंचायती राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर के अलावा पुलिस पदाधिकारी एवं महिला पुलिसकर्मी भी मुस्तैद रहे।
बता दें कि दक्षिणी कस्बावसीला नक्सल प्रभावित क्षेत्र को लेकर मतदान केंद्र के इर्द-गिर्द सुरक्षा की व्यापक इंतजाम की गई थी। जहां निर्भीक होकर सभी मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के बाद दोनों पंचायतों के अभ्यर्थियों की भाग्य की फैसला देर शाम तक घोषित कर दिया गया जो सिलजोरी पंचायत से पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुरुदयाल यादव अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहा वहीं दक्षिणी कस्बावसीला पंचायत से पैक्स चुनाव अपने प्रतिद्वंद्वी कमलेश्वरी यादव को 46 मतों की बढ़त से पराजित करते हुए कुलदीप यादव ने जीत का परचम लहराया।
ज्ञात हो कि कमलेश्वरी यादव लगातार तीन बार पैक्स अध्यक्ष पद पर आसीन होते हुए भी दक्षिणी कस्बा वसीला पंचायत के किशन मतदाताओं ने 162 वोट देकर दूसरे स्थान पर भेज दिया वहीं जीत का परचम लहराने वाले कुलदीप यादव को 208 मत देकर विजय दिलाई गई। जीत की खुशी पर लोगों ने खूब अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया
- *पीएमश्री पल्हारी नगवां में शुरू हुआ त्रैसाप्ताहिक समर कैंप*समर कैंप से आत्मविश्वास और क्षमता की भावना विकसित होती है: डॉ बृजेश महादेव ब्यूरो चीफ़/ दैनिक समाज जागरण। सोनभद्र। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुये परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) के बच्चों के समग्र विकास हेतु 21 मई से 10 जून, 2025 तक ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित…
- एनटीपीसी के कैनाल में उफनाया मिला लापता युवक का शव*बीते 13 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट शक्तिनगर थाने में दर्ज कराया था परिजनों ने दैनिक समाज जागरण सोनभद्र। शक्तिनगर से सटे सिंगरौली जिला निवासी लापता युवक का शव एक हफ्ते बाद एनटीपीसी के कैनाल में उफनाया हुआ मिला। सूचना पर पहुंची विंध्यनगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बैढ़न स्थित ट्रामा सेंटर पोस्टमार्टम व…
- अब सरपंच के रूप में भा रहे एक्टर सुजैल खानअनेकों टीवी सीरियल के साथ कई फिल्मों में दिखा चुके हैं हुनर मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – सिने टीवी जगत में अपने दमदार पुलिस अधिकारी के किरदार के रूप में खास पहचान रखने वाले एक्टर सुजैल खान अब एक टीवी सीरियल में सरपंच के किरदार में दर्शकों को खूब भा रहे हैं। हां,…
- *कवर्धा सुपर किंग्स लगातार दूसरी बार चैम्पियन*छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चैम्पियनशिप बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का खिताब लगातार दूसरी बार कवर्धा सुपर किंग्स ने जीत लिया है। छत्तीसगढ़ कबड्डी लीग पुरुष वर्ग की दसवीं चैम्पियनशिप संजय तरण पुष्कर ग्रीन पार्क खेल मैदान मुंगेली नाका बिलासपुर मे आयोजित की गई। ट्रॉफी का ख़िताब लगातार दूसरी बार कवर्धा सुपर किंग ने…
- कछुआ गति से सड़क मरम्मत कार्य, निर्माण संस्था के खिलाफ क्षेत्र के लोगों ने नाराजगीमुख्यमंत्री पकीपथ निर्माण योजना के 2022-23 वित्तीय वर्ष के पातीयाला बटतल से कालाछड़ा बाजार तक सड़क निर्माण का कार्य आज तक अधूरा है। ———————————–कछुआ गति से सड़क मरम्मत कार्य, निर्माण संस्था के खिलाफ क्षेत्र के लोगों ने नाराजगी जाहिर की।———————————–असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की ध्यान आकृष्ट। ———————————– वर्तमान सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’…