Banka News: शांतिपूर्ण पैक्स चुनाव सम्पन्न, एक ने बचाया कुर्सी दुसरे में नए पैक्स अध्यक्ष ने जमाया कब्जा

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चान्दन/बांका/चान्दन प्रखंड के दो पंचायत सिलजोरी एवं दक्षिणी कस्बावसीला में शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान और मतगणना एक ही दिन में हुआ संपन्न। सिलजोरी पैक्स अध्यक्ष गुरु दयाल यादव की उदासीनता के कारण पैक्स गोदाम को बंद रहने से चुनाव के दौरान दंडाधिकारी द्वारा साफ सफाई कर ससमय वोटिंग शुरू तो करवाया गया लेकिन दंडाधिकारी को कुछ समय के लिए काफी परेशानी हुई।

सिलजोरी पंचायत के पैक्स गोदाम एवं दक्षिणी कस्बावसीला पंचायत के भेलवा पैक्स गोदाम में निर्धारित तिथि शुक्रवार 4 नवंबर को शांतिपूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह के समय तो मतदान की गति कुछ धीमी गति से चल रही थी। जैसे-जैसे समय बीतता गया वोटरों में मतदान करने का उत्साह बढ़ता गया। बता दें कि सिलजोरी पैक्स में कुल 475 मतदाताओं में 338 मतदाताओं ने अपना मतदान किया वहीं भेलवा पैक्स में कुल 641 किसान मतदाताओं में 446 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं मतदान को लेकर वरीय अधिकारियों की टीम मतदान केन्द्र का जायजा लेती रही। भीड़ के बावजूद वोटरों ने धैर्य के साथ कतार में लगे रहे। और अपनी बारी आने पर मतदान किया। शांति पुर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी बीडिओ राकेश कुमार, सीओ प्रशांत शांडिल्य, वरीय दंडाधिकारी आरती भूषण, कल्याण पदाधिकारी भोला दास, कृषि पदाधिकारी रामयस मंडल, पंचायती राज पदाधिकारी हिमांशु शेखर के अलावा पुलिस पदाधिकारी एवं महिला पुलिसकर्मी भी मुस्तैद रहे।

बता दें कि दक्षिणी कस्बावसीला नक्सल प्रभावित क्षेत्र को लेकर मतदान केंद्र के इर्द-गिर्द सुरक्षा की व्यापक इंतजाम की गई थी। जहां निर्भीक होकर सभी मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के बाद दोनों पंचायतों के अभ्यर्थियों की भाग्य की फैसला देर शाम तक घोषित कर दिया गया जो सिलजोरी पंचायत से पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुरुदयाल यादव अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहा वहीं दक्षिणी कस्बावसीला पंचायत से पैक्स चुनाव अपने प्रतिद्वंद्वी कमलेश्वरी यादव को 46 मतों की बढ़त से पराजित करते हुए कुलदीप यादव ने जीत का परचम लहराया।

ज्ञात हो कि कमलेश्वरी यादव लगातार तीन बार पैक्स अध्यक्ष पद पर आसीन होते हुए भी दक्षिणी कस्बा वसीला पंचायत के किशन मतदाताओं ने 162 वोट देकर दूसरे स्थान पर भेज दिया वहीं जीत का परचम लहराने वाले कुलदीप यादव को 208 मत देकर विजय दिलाई गई। जीत की खुशी पर लोगों ने खूब अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया

  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…
  • हाजी मोहम्मद साजिद की पीडीए चौपाल मे जुट रही भारी जनता
    दैनिक समाज जागरण जिला प्रभारी शमीम अहमद सिद्दीकी जनपद बिजनौर समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सम्भावित विधायक प्रत्याशी हाजी मुहम्मद साजिद लगातार क्षेत्र मे पीडीए पंचायत के माध्यम से जनता से संवाद कर रहे हैं।उनकी पंचायतो मे पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक,महिलाएँ भारी संख्या मे एकजुट हो रहे हैं।और आने वाले विधानसभा के चुनाव मे समाजवादी पार्टी…
  • भाकियू द्वारा किसानों से एकजुट होने का किया आह्वान
    दैनिक समाज जागरणसंभल। भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी के कुशल नेतृत्व में राजवीर पाल के आह्वान पर ग्राम – सुनवारी में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया !संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा द्वारा संगठन विस्तार एवं किसानों से एकजुट होने का आह्वान किया गया…
  • सड़क हादसे में घायल शिक्षिका की हुई मौत
    दैनिक समाज जागरण राज कुमार सिंह कोचस रोहतास शनिवार को सासाराम चौसा पथ पर जलहरा स्टैंड के निकट बाइक पर बैठी शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने पिछे से जोरदार ठोकर मार दी,जिसमे घायल महिला को उपचार के लिए ले जाने के क्रम मे उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। गिरने के बाद घायल शिक्षिका…