सुभाष जी दैनिक समाज जागरण सहरसा (बिहार)
सोनवर्षा (सहरसा) प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर से काशनगर जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर बांस गिरने से यातायात में परेशानी दिखा जा रहा है। राहगीरों ने एक-दूसरे से सहयोग लेकर अपने अपने वाहन बांस उठाकर पार करते रहे हैं। रात्रि में हल्की-फुल्की बारिश हुआ और तेज आंधी आने के कारण बांस गिरने सड़क मार्ग बाधित हो गए।
