बालश्रम का विरोध कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े बच्चों को : अश्वनी राजौरिया ।



बृजमोहन सिंह -समाज जागरण

फिरोजाबाद । विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं इंडियन डेवलपमेंट फाऊंडेशन मुंबई, वरुणा सेवा ट्रस्ट वाराणसी और सूट इंडिया नई दिल्ली के सहयोग से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कशिश बाल गुरुकुल, इंदिरा नगर,जलेसर रोड, फिरोजाबाद पर किया गया !
कार्यक्रम में सभी बच्चों को बालश्रम रोकथाम हेतु,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,बाल विवाह रोकथाम हेतु,शिक्षा की महत्वता तथा बाल अधिकारों पर विस्तार से चर्चा कर जानकारी प्रदान की गई !
कार्यक्रम में विवेकानन्द राज्य युवा पुरस्कार विजेता एवं कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि बालश्रम में लगे बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता है हमें अपने बच्चों से बालश्रम नहीं कराना चाहिए क्योंकि बच्चों से बालश्रम कराना एक कानूनी अपराध है इसलिए हमें अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ना चाहिए और बालश्रम का विरोध करना चाहिए।
जीवन में शिक्षा की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने जीवन को अंधकार से प्रकाशमय बना सकते हैं इसलिए सभी बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े !
कोमल फाउंडेशन विगत कई वर्षों से नन्हे-मुन्हे नौनिहालों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए फिरोजाबाद जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी निरन्तर कार्य कर रही है !
उन्होने ने सभी लोगों से अपील करते हुये कहा कि अपने छोटे-छोटे बच्चों के नन्हे हाथों में काम नहीं बल्कि कलम दे जिससे यह बच्चे शिक्षित होकर हमारे देश व समाज का नाम रोशन कर सकें !
कार्यक्रम में कशिश बाल गुरुकुल की शिक्षिका अंजली कुमारी, टीना राठौर, हरी नारायण, सुनीता देवी, दिनेश चन्द्र आदि उपस्थित रहे !