बिडिओ व सीओ ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,दिए कई दिशा निर्देश



विष्णुगढ़ :प्रखंड के खरना,गैड़ा,प्लस टू उच्च विद्यालय और विष्णुगढ़ पंचायत भवन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखण्ड प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है।प्रखण्ड क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हो व अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें।इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार व अंचलाधिकारी नित्यानंद दास लगातार प्रयास कर रहे हैं।इन्ही तैयारियों के निरीक्षण हेतु शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी ने प्लस टू उच्च विद्यालय विष्णुगढ़ और विष्णुगढ़ पंचायत भवन सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।इन्होंने इन मतदान केंद्रों में मौजूद मुलभुत सुविधाओं में  पेयजल,रैम्प,शौचालय,पंखे सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया साथ ही जरुरी दिशा निर्देश दिया गया। सीओ नित्यानंद दास व बिडिओ अखिलेश कुमार ने आगामी 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव में होने वाले मतदान में मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर भाग लेने का भी आग्रह किया है।