समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
विकास खंड हरहुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत तेवर में नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का खंड विकास अधिकारी हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने निरीक्षण किया। कार्य अपूर्ण पाये जाने पर सचिव को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर आंगनबाड़ी भवन के सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया ।
बीडीओ हरहुआ श्री वर्मा व सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी शैलेंद्र सिंह आकस्मिक निरीक्षण किया तो पता चला कि 8माह से निर्माण कार्य शुरू हुआ।आंगनबाड़ी केंद्र की सम्पूर्ण धनराशि 11लाख84हजार133 रुपये बिल्डिंग निर्माण के पश्चात पेंटिंग एवं दीवार लेखन का कार्य किया जाना है।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत में आवास प्लस सर्वे के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया जिसको तीन दिन के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत शिवरामपुर एवं सुलेमापुर के आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया, यहां के भी अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।कार्य पूर्ण मानक एवम गुणवत्तापूर्ण न होने पर सम्बन्धित के साथ कार्यवाही की जाएगी।