हो जाए सावधान ये तीन लोगो से……

रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो

बोकारो चास मे घूम रहे है ठग किसी अनजान व्यक्ति को न दे एटीएम कार्ड नही तो आप भी बन सकते है शिकार चास थाना प्रभारी ने तीन लोगो का फोटो किया जारी इनलोगो को अगर कंही पर देखते है तो चास थाना को दे जानकारी तीनों चास और सेक्टर एरिया में ATM बदलकर लोगों से ठगी करने का काम करता है। इस संदर्भ में चास थाना में कांड दर्ज हुआ है।

Leave a Reply