समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर गुरुवार को पिंडरा ब्लॉक मुख्यालय पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।जिसमे दिव्यांगों और समूह के साथ लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित किया गया।
ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित ट्रेड सिल्क उत्पाद योजनांतर्गत 5 लाभार्थियों को रेशम व सिल्क से जुड़े टूल्स व किट, पीएम आवास के 5 लाभार्थियों को चाभी, , समूह की 5 महिलाओं को आईडी, मनरेगा में 100 दिन काम करने वाले 5 मनरेगा मजदूरों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक प्रतिनिधि पवन सिंह रहे। इस दौरान जिला उद्योग के सहायक प्रबंधक संजय कुमार,बीडीओ छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, एडीओ एसटी कैलाश यादव, प्रिंयका मिश्रा, एपीओ दिलीप दुबे, लेखाकार बृजेश पांडेय, लालबहादुर पटेल, दिनेश कुमार समेत अनेक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उवस्थित रहे।