समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी
हमें अपनी बेटियों पर बेटों की तरह गर्व होना चाहिए। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान व बच्चियों की सुरक्षा के लिए सरकार पूर्णरूप से गंभीर है। हमें बच्चियों के जन्म दिवस पर लड़कों की तरह ही पूजन कर पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाना चाहिए।आज संजय मेमोरियल ह्यूमन कालेज केराकत पुर लोहता वाराणसी में वाराणसी महापौर अशोक तिवारी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं से कही।उन्होंने कहा सरकार नारियों के लिए सांसद खेल खुद प्रतियोगिता ,नारी सशक्तीकरण,
सहित छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है जिससे वह देश के कोने कोने में अपने परिवार का नाम रोशन कर सके।संस्था के प्रबंधक शशि कांत सिंह ने कहा कि भारत में कन्या भ्रूण हत्या की घटना तथा घटता लिगानुपात पूरे विश्व में देशवासियों का सिर नीचा करा देती थी, लेकिन भारत सरकार द्वारा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान से इसमें सुधार हुआ है। महिलाओं ने लगभग पुरुषों के बराबरी तय कर ली है, ये खुशी का विषय है।अब आगे भी बेटियां ऊंचाई को हासिल करे यही हम सभी प्रयास करना होगा और और इस नेक कार्य से ही परिवार, समाज और राज्य के साथ देश विकसित हो सकता है।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ विष्णु प्रकाश, दीपिका दीक्षित,रिंकी, अशोक सिंह,अर्चना सिंह,अंबिका वर्मा,स्थानीय सभासद राजेश कन्नौजिया,अरविंद सिंह,पूर्व महामंत्री यूपी कालेज अमन सिंह,अभिषेक सिंह सहित अन्य छात्राएं उपस्थित रही।