45 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
हिसार (राजेश सलूजा) : समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद,गायत्री शाखा बरवाला द्वारा न्यू कक्कड़ मार्केट मे स्थित श्री श्याम हॉस्पिटल बरवाला में निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में डायरेक्टर आईसीएस अकैडमी धूप सिंह भांबू ने शिरकत की। इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डायरेक्टर आईसीएस अकैडमी धूप सिंह भांबू ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस रक्तदान शिविर में नागरिक अस्पताल हिसार की टीम ने रक्त एकत्रित करने सबंधी अपनी सेवाएं दी। इस रक्तदान शिविर के प्रकल्प प्रमुख डॉक्टर नरसी कुमार और मास्टर कृष्ण कुमार रोहलन तथा विनोद कुमार बंसल रहे। प्रकल्प प्रमुख डॉक्टर नरसी कुमार और शिक्षक कृष्ण कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में से रक्त कम नहीं होता है। बल्कि रक्त का संचार बना रहता है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिए गए रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदान को महादान की संज्ञा दी और समय-समय पर रक्तदान करने का आह्वान किया। इस शिविर में 45 रक्तदाताओं द्वारा अपनी अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। भारत विकास परिषद शाखा बरवाला द्वारा इन रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। प्रकल्प प्रमुख डॉक्टर नरसी कुमार, मास्टर कृष्ण कुमार व विनोद कुमार बंसल ने अपना विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर जिला सचिव रामनिवास वर्मा, साधु राम जाखड़, सुनीता जाखड़, शिव कुमार कौशिक, शशि कौशिक, प्रधान टेकचंद मुदगिल, कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह लोहान, सचिव सुरेंद्र कुमार गोयल, विधि शर्मा, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, पवन सैनी, जिले सिंह जाखड़, डॉ कुलदीप शर्मा, डॉक्टर सुमन शर्मा, मीना जांगड़ा, डॉक्टर वजीर सिंह गिल, डॉक्टर करतार सिंह, मास्टर सुरेश चंद्र ,ज्योति, सुनीता व मधु शर्मा आदि मौजूद रहे।