लगातार अभाविप के कार्यकताओं द्वारा रक्त दान किया गया जा रहा है

 अखिल #भारतीय विद्यार्थी परिषद् स्टूडेंट फोर सेवा भागलपुर के द्वारा जरूरतमंद परिवार को एसफएस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर पुरा किया, एसफएस के विश्विद्यालय संयोजक अनुज चौरसिया जी ने बताया कि रक्तदान जो कि एक ईश्वरीय कार्य होता है और ये कार्य लगातार स्टूडेंट फोर सेवा गतिविधि के द्वारा किया जा रहा है जो कि काफी सराहनीय है सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं और आगे भी निरंतर कार्य सेवा का का करते हैं सभी कार्यकर्ताओं से उन्होंने आग्रह किया है! अभाविप नारायणपुर इकाई के नगर मंत्री मधुर मिलन नायक ने बताया कि भवानीपुर निवासी गोविन्द मांझी जी के पत्नी छोटी देवी को आंत की समस्या को लेकर काफी परेशानी हो गई थी और उन्हें बल्ड की शक्त आवश्यकता थी,और उन्हें अभाविप कार्यकर्ताओं के मदद से पुरा किया गया, अचानक तबीयत खराब होने के कारण हीमोग्लोबिन छह पोइंट हो गया था तो पंकज जी के सुचना मिलने पर एसफएस कार्यकर्ता विवेक कुमार मंदरौजा निवासी जो कि छात्र है उनके माध्यम से बल्ड डोनेट कर मदद किया गया है! वही अभाविप कार्यकर्ता गौतम और एसफएस प्रमुख नवगछिया इकाई रघुवीर ने बताया कि इस प्रकार का जरूरत पडे तो निश्चित रूप से अभाविप कार्यकर्ता को सुचना करें यथासंभव मदद किया जाएगा! नहीं मौके पर, अनुज चौरसिया,मधुर मिलन नायक, गौतम साहू, प्रिंस कुमार आदि सहयोग में उपस्थित रहें!