भगवान श्री हरी विष्णु जी के छठवे अवतार श्री परशुराम जी का अवतरण दिवस ब्राह्मण सांस्कृतिक विचार मंच बड़ी धूम धाम से मनाया*

अभय कुमार मिश्रा,दैनिक समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान झारखंड



सरायकेला खरसावां (झारखंड) 30 अप्रैल 2025:– भगवान श्री हरी विष्णु जी के छठवे अवतार श्री परशुराम जी का अवतरण दिवस ब्राह्मण सांस्कृतिक विचार मंच द्वारा एशिया भवन सभागार में सैकड़ो श्रद्धालुओं ब्राह्मण समाज के गणमान्य जनों की उपस्थिति में बिधि पूर्वक मनाया गया।
सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी का षोडशोपचार के साथ पूजन अर्चन किया गया ,उनके पवित्र चित्र पर माल्यार्पण करते हुए भगवान श्री परशुराम जी के श्री चरणों में पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात श्री परशुराम जी की आरती उतारी गई भोग अर्पण किया गया

कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस का ज़िलाध्यक्ष अम्बुज कुमार पांडे ने किया ।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन रमाशंकर पांडे द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप पूर्व डीएसपी कमलकिशोर पांडेय हरेंद्र तिवारी दिनेश शुक्ला परमानंद पांडेय संत कुमार पांडेय शंकरदयाल मिश्रा रविप्रकाश ओझा जितेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमलजिशोर पांडेय ने संगठन के माध्यम से समाज की एकजुटता पर बल दिया एवं कहा की ब्राह्मण सांस्कृतिक विचार मंच सनातन समाज एवं राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित होकर समाज के सभी बर्गो के बीच आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करेगा!

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अम्बुज कुमार पांडे ने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्री परशुराम जी ने धरती पर आतंक बढ़ने पर आततायिओं के संघार के लिए शस्त्र उठाया था ठीक उसी प्रकार हमारे देश की सरकार पहलगाम घटना को अतातायिओं के द्वारा की गई बर्बरता पूर्ण कारवाई  मानते हुए युद्धक कारवाई के द्वारा पाकिस्तान को करारा सबक सिखाए।
जिस प्रकार भगवान श्री परशुराम जी कई प्रकार के अमोघ अस्त्र शस्त्र से उक्त दिव्य परशु धारण कर युद्ध में विजय प्राप्त की थी  ठीक उसी प्रकार २१वी सदी का भारत दुनिया का महान सैन्य वल से उक्त विभिन्न मिसाइलो युद्धक विमानों आधुनिक हथियारों टैंको राडार प्रणाली विशाल जल थल वायु सेना परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्र है जो कभी भी पाकिस्तान जैसे देश को नेस्तनाबूत करने की क्षमता रखता है! ब्राह्मण सांस्कृतिक विचार मंच यह माँग करता है कि सरकार पहलगाम की बर्बर घटना का मुंहतोड़ जबाब दे!
ब्राह्मण समाज एक जुट होकर राष्ट्र कल्याण के लिए समाज में बढ़ रहे सामाजिक कुरीतियों विभेदों को समाप्त करने के लिये आगे आये ।

कार्यक्रम को पवन पांडेय परमानंद पांडेय संत पांडे दिनेश कुमार मिश्रा आदि ने सम्बोधित किया एवं सभी ने भगवान श्री परशुराम जी को नमन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला व उनके विचारो को आत्मसात करने का संकल्प लिया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बीरेन्द्र तिवारी मन्नू तिवारी अजय ओझा चंदू मिश्र प्रवीण पांडेय बाला तिवारी विनोद पांडेय विनोद ओझा केश्वर मिश्रा सतीश मिश्रा रामाशंकर पांडेय धर्मेंद्र पांडेय विजय झा एवं अन्य ने सराहनीय योगदान दिया!

ब्राह्मण विचार मंच द्वारा उपस्थित अतिथि गणों समेत आगंतुक श्रद्धालुओं को जय श्री परशुराम जयश्री परशुराम लिखित अंग वस्त्र पट्टिका भेट की गई ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि प्रकाश ओझा वेदप्रकाश त्रिपाठी डीके उपाध्याय कांग्रेस नेता सुरेश धारी ललन शुक्ला जितेंद्र शुक्ला अरविंद तिवारी कमलेश उपाध्याय राधा रमण पांडेय जयप्रकाश ओझा अखिलेश तिवारी गुड्डू पांडेय चंद्रमणि वैद्य पिंकु चौबे चन्द्रभान पांडेय भोला मिश्रा अंजनी तिवारी रवि पांडेय दीपक पांडेय समेत सैकड़ो की संख्या में भगवान श्री परशुराम जी के अनुयायी एवं ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे!
कार्यक्रम के अंत में पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए लोगों को २ मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
कार्यक्रम उपरांत प्रसाद स्वरूप स्वरूची भोजन का आनंद उपस्थित लोगो ने लिया।

Leave a Reply