
समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
मस्तुरी।16अगस्त2022मंगलवार को ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने बैठक लेकर बताया कि17अगस्त से 23अगस्त2022 तक केंद्र सरकार की महंगाई नीति जीएसटी मुल्य वृद्धि नीति के विरोध में राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ.ग.के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस के तत्वावधान में मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों, मुल्य वृद्धि और खाद्यान्न जैसे आवश्यक सामानों पर अत्याधिक करों के कारण मंहगाई बढ़ रही है जबकि सार्वजनिक सम्पत्ति को पूंजिपतियों को हस्तांतरित करने और दिशाहीन अग्निपथ योजना की शुरुआत से रोजगार की स्थिति बद से बदतर हो रही है।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन जनविरोधी नीतियों पर लोगों में जागरूकता फैलाती रहेगी और भाजपा सरकार पर इसकी गलत नीतियों को बदलने के लिए दबाव बढाएगी। देश के हर विधानसभा क्षेत्रों में मंहगाई पर हल्ला बोल बाजार हाट में कार्यक्रम के रुप में होगा, जिसे वरिष्ठ कांग्रेसी व क्षेत्रीय पदाधिकारी कार्यकर्ता बाजार हाट में पहुंच कर अवगत कराऐंगे। सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक साथ राज्य जिला और ब्लॉक स्तर पर केंद्र सरकार के जनविरोधी मंहगाई पर हल्ला बोल कार्यक्रम अपने अपने क्षेत्रों के बाजार हाट में हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय सहित ,लोकसभा अध्यक्ष रूपेश रोहिदास, ब्लॉक उपाध्यक्ष लक्ष्मी भार्गव, विजय नामदेव,लक्ष्मी यादव,महामंत्री डाक्टर आर.के वर्मा,मुकेश बंजारे,जोंधरा सरपंच उत्तरा रात्रे, उपसरपंच दिनेश शर्मा, सरसेनी सरपंच मालिक राम निषाद, जोन अध्यक्ष अमृत राठौर, ताराचंद वर्मा, कांति भारद्वाज, केशव साहू,अजय शर्मा, गणेशदत्त राजू तिवारी,विशंभर बादल खुटे,बजरंग चंद्राकर, सुरेश दूबे परमेश्वर राय, रूपचंद राय,धरमदास, धनेष बांधे, रामकुमार चौधरी,व क्षेत्रीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।