
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला रहे निशाने पर, उनके खिलाफ भी निकाली गई भड़ास
समाज जागरण
भोपाल। कभी भाजपा में पूर्व राज्यसभा सांसद रहे अजय प्रताप सिंह लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी छोड़ दी अब भाजपा सरकार के खिलाफ भड़ास निकालना शुरू कर दिए हैं। उन्होने सीधे आरोप सरकार एवं प्रशासन को लेकर लगाए हैं। साथ ही उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला भी उनके निशाने पर हैं। इसके साथ ही कई ऐसे बयान दिए जिसमें सरकार के नाकामी को लेकर उनका वक्तव्य रहा है। हालांकि अब वह लोकसभा चुनाव के दौरान गोंगपा में शामिल होकर चुनाव लड़े थे। इसके बाद उन्होने स्पष्ट किया कि हम किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे। गोंगपा में ही संघर्ष कर काम करने की बात अजय प्रताप ने स्वीकारा है।
इस संबंध में चर्चा करते हुए अजय प्रताप ने भाजपा सरकार को कठघरे में लाते हुए कहा कि सरकार के प्रति भाजपा केअधिकतर नेताओं में असंतोष है। जिस वजह से बीजेपी सरकार कहती कुछ और है लेकिन करती कुछ और है। जन प्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होती। जिस वजह से कुछ लोग इस्तीफ देते हैं तो कुछ लोग पुलिस अधिकारियों के हैं। हालात यह है कि उप सामने लेट रहे मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला अधूरे कार्य का भी लोकार्पण कर रहे हैं। जबकि प्रदेश में जन प्रतिनिधियों के साथ अनदेखी हो रही है। छात्रवृत्ति का मामला सीधी में उछला था उस पर सुनवाई नहीं हुई। तमाम स्कूलों में सुविधाओं का अभाव है।
प्रदेश की मोहन सरकार में योजनाएं नहीं हो रही साकार
पूर्व राज्यसभा सांसद एवं गोंगपा नेता अजय प्रताप ड्क्षसह ने कहा कि प्रदेश की मोहन सरकार एक फेल सरकार बनकर रह गई है। उन्होने कहा कि तमाम अव्यवस्थाएं बनी हुई हैं। एक जवाब में अजय प्रताप ने कहा कि शिवराज ङ्क्षसह जब तक मुख्यमंत्री रहे शासन को वह अपने हिसाब से काम कराते रहे। उनके कार्यकाल के दौरान कोई विधायक न तो इस्तीफा दिए न ही कोई विधायक मंच छोंडकर जाने को मजबूर हुए। साथ ही अधिकारियों के सामने लोटने के लिए भी कोई विधायक मजबूर नहीं हुए।
गोपद नदी पुल का लोकार्पण माना जाएगा अपमान
अजय प्रताप सिंह ने कहा कि गोपद नदी पुल का लोकार्पण डिप्टी सीएम द्वारा किया गया जो एक मजाक एवं उनका अपमान माना जाएगा। उन्होने कहा कि जिले की 34 पुलिया सहित सीधी सिंगरौली सडक़ नही बनी पिर प्रशासनिक अमले द्वारा डिप्टी सीएम को बुलाकर डबल पुल के नाम पर सिंगल पुल का लोकार्पण कराया गया है जो अपमानजनक है। जिला प्रशासन का दायित्व है कि इस तरह का अपमान उप मुख्यमंत्री के साथ न करना चाहिए। नेताओ के पास तमाम बातें आती रहती हैं। प्रशासन एवं एजेंसी इसकी जिम्मेवार है। ऐसे में उप मुख्यमंत्री का अपमान करना उचि नहीं है।
मेडिकल कॉलेज का मामला मैने उठाया थाः अजय
पूर्व राज्यसभा सांसद एवं गोंगपा नेता अजय प्रताप सिंह ने कहा कि मैने सीधी मे मेडिकल कॉलेज का मामला राज्यसभा सांसद के दौरान शून्य काल में उठाया था लेकिन अब इसमें खिलवाड़ हो रहा है। इस मामले में विधायक एवं सांसद उसका व्यवसायीकरण करना चाहते हैं।