भाजपा मुख्यालय में सभी 543 लोकसभा मे होने वाले अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रमों को लेकर हुआ मंथन , सभी क्लस्टर रहे मौजूद*




*मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने तैयार की कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा*

*लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अल्पसंख्यक मददाताओं तक पहुँचने की बनाई के बड़ी योजना*

*दिल्ली : बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सभी 543 लोकसभा मे आयोजित होने वाले अल्प संख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम की भाजपा मुख्यालय दिल्ली मे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी की दिशा निर्देश अनुसार स्नेह संवाद कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर प्रभारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक मे सभी क्लस्टर प्रभारी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने- अपने क्षेत्रों की ओर से सुझाव दिये । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी क्लस्टर प्रभारीयों को सभी लोकसभाओं में अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रमों का आयोजन योजना बनाकर विधान सभा स्तर पर कराने और इनमे गति प्रदान करने के दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि मिशन 2024 अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अल्पसंख्यक मददाताओं तक पहुँचने के बड़ी योजना की बनाई है।*

*बैठक के समापन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल ने बताया की बैठक में स्नेह संवाद कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा तैयार की गई है। बैठक मे सभी क्लस्टर प्रभारी मौजूद रहे। सभी क्लस्टर प्रभारियों का स्टेट का प्रवास कर स्टेट की टोली बनाने, प्रभारी और स्टेट की टोली मिलकर लोक सभा प्रभारी और विधान सभा प्रभारी नियुक्त करने। प्रभारी और लोकसभा प्रभारी को मिलकर अपनी अपनी लोकसभा में सूफ़ी संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए दिशा निर्देश दिये। जमाल सिद्दीकी ने बताया कि लोकसभा के बाद विधान सभाओं में भी सूफ़ी संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत सूफ़ी उलेमा, अल्पसंख्यक समुदाय के बुद्धिजीवियों, खेल हस्तियों, प्रभावशाली लोगों और महिला लाभार्थियों से बातचीत की जाएगी। इस अभियान में पीएम नरेंद्र मोदी के ‘रिफॉर्म परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र का प्रचार प्रसार करना होगा। पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों तक इस बात का प्रचार प्रसार करेंगे कि मोदी सरकार अपनी योजनाओं को लागू करने में कोई भेदभाव नहीं करती इसमें इस बात का भी प्रचार-प्रसार होगा कि भाजपा सामूहिक न्याय के साथ किसी का तुष्टिकरण नहीं बल्कि सबका विकास में विश्वास करती है।